Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म से मिली थी करण जौहर को फिल्म निर्देशक बनने की प्रेरणा

    क्या आप जानते हैं कि कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो और हालिया रिलीज हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक करण जौहर किस फिल्म को देखकर फिल्म निर्देशक बनने के लिए प्रेरित हुए थे?

    By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 02:50 PM (IST)

    मुंबई। क्या आप जानते हैं कि कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो और हालिया रिलीज हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक करण जौहर किस फिल्म को देखकर फिल्म निर्देशक बनने के लिए प्रेरित हुए थे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म थी हम आपके है कौन। हम आपके हैं कौन के दो दशक पूरा होने पर मंगलवार को करण ने अपने ट्वीट में कहा कि हम आपके हैं कौन को देखने के बाद ही मेरे मन में निर्देशक बनने की इच्छा जगी थी।

    करण ने अपने ट्वीट में फिल्म के कलाकार माधुरी दीक्षित और सलमान खान को धन्यावद देने के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या को भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ना सिर्फ फिल्म, बल्कि इन सितारों के प्रोत्साहन की वजह से भी मुझमें निर्देशक बनने की इच्छा जगी। गौरतलब है कि 1994 में सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित प्यार और पारिवारिक रिश्तों पर बनी यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट हुई थी।

    इतना ही नहीं हम आपके है कौन के 20 साल पूरे होने की खुशी में माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म के गाने वाह-वाह राम जी की शैली में निर्देशक सूरज बड़जात्या को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'वाह-वाह सूरज जी पिक्चर क्या बनाई, राजश्री और परिवार को बधाई हो बधाई।'

    पढे़ं: करण जौहर की बर्थडे पार्टी में सिक्योरिटी गार्ड ने बॉबी देओल को मारा थप्पड़

    करण जौहर की इस फिल्म के लिए सलमान की फीस जानकर चकरा जाएगा आपका सिर, क्लिक करके जानें फीस