जब फैशन शो में ऐन मौके पर सोहा ने शुरू कर दिया ड्रामा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान शुक्रवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं थी। सुनने में आया है कि शो-स्टॉपर बनने आईं एक्ट्रेस ने रैंप पर जाने से पहले स्टेज के पीछे काफी ड्रामा किया। सूत्र ने कहा, 'सोहा को वो कार बिलकुल पसंद नहीं आई जो उन्हें घर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान शुक्रवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं थी। सुनने में आया है कि शो-स्टॉपर बनने आईं एक्ट्रेस ने रैंप पर जाने से पहले स्टेज के पीछे काफी ड्रामा किया।
इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे शाहिद कपूर!
सूत्र ने कहा, 'सोहा को वो कार बिलकुल पसंद नहीं आई जो उन्हें घर से लेने के लिए भेजी गई थी। और फिर वेन्यू पर उन्होंने पाया कि आयोजकों ने उनके लिए कोई कमरा बुक नहीं किया है। इसके बाद उनका कोस्ट्यूम उन्हें फिट नहीं आ रहा था जिसके बाद वो इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने रैंप पर चलने से ही इंकार कर दिया।'
हालांकि जब फैशन डिजाइनर बबीता मलकानी ने सोहा से बात की तो वो कैटवॉक करने के लिए राजी हो गईं। बबीता ने कहा, 'हम दोस्त हैं और ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने सिर्फ मुझे एक अलग कमरा बुक करने के लिए कहा था क्योंकि वो सेलेब्रिटी ग्रीन रूम में नहीं रुकना चाहती थी। मैंने ऐसा ही किया और सबकुछ ठीक था।'
करीना ने कहा, 'पद्मश्री लौटाकर राहत महसूस करेंगे सैफ'
दूसरी तरफ सोहा ने इन खबरों से इंकार करते हुए कहा, 'ये बिलकुल झूठ है। बल्कि मुझे लगा था कि सब कुछ सही तरीके से किया गया और मुझे खुशी हुई कि वो वक्त पर शुरू हो गया था। मैंने रैंप पर चलने के लिए कभी इंकार नहीं किया। मेरे साथ कोई दिक्कत नहीं थी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।