Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों देना पड़ा दीया मिर्जा को करारा जवाब?

    दीया मिर्जा और साहिल सांघा की शादी के बाद से ये खबरें आ रही थी कि दीया इस बात से बेहद दुखी हैं कि बोमन

    By SumanEdited By: Updated: Sat, 25 Oct 2014 01:36 PM (IST)

    मुंबई। दीया मिर्जा और साहिल सांघा की शादी के बाद से ये खबरें आ रही थी कि दीया इस बात से बेहद दुखी हैं कि बोमन ईरानी उनकी शादी में नहीं आ सके।

    बोमन ने वादा किया था कि वो दीया की शादी में कन्यादान की रस्म निभाएंगे लेकिन व्यस्त रहने के चलते वो शादी में नहीं आ सके।

    मीडिया की तरफ से चलाई जा रही खबरों से नाराज़ दीया ने एक खुला पत्र जारी कर साफ कर दिया है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

    अभिनेत्री ने लिखा,

    'मैं आपको बताना चाहती हूं कि बोमन ईरानी मेरे पिता जैसे हैं। मेरी शादी पर उनकी गैर-मौजूदगी की वजह से वो बहुत दुखी हैं, जो गहरे प्यार और स्नेह से बने रिश्ते में स्वभाविक है। मैं जानती हूं कि आप इसकी सराहना करेंगे क्योंकि उनकी गैर-मौजूदगी के बारे में बनाई जा रही हेडलाइनें न सिर्फ गलत हैं बल्कि से दुख भी देती हैं। मैं बहुत आभारी रहूंगी अगर आप इस बात को समझ लें कि हमारे आपसी प्यार और सम्मान के बीच कुछ नहीं आएगा। और इस तरह के लेख एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के लिए कुछ अच्छा नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप मुझे पेश करने में हमेशा संतुलित और अच्छे रहे हैं और मैं एक बार फिर इसकी उम्मीद करती हूं।

    दिवाली की शुभकामनाएं।'

    खैर, ये अच्छी खबर है कि उनका रिश्ता पहले जैसा ही बना हुआ है।

    पढ़ेंः दीया-साहिल को मिली बॉलीवुड की शुभकामनाएं

    पढ़ेंः शादी में जब पंडित ने दीया मिर्जा को दिया आशीर्वाद तो...