तीन शहरों में धोनी खुद करेंगे अपनी बायोपिक फिल्म का ट्रेलर रिलीज
'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत टाइटल रोल निभा रहे हैं। 30 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म में सुशांत के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लोड रोल में हैं।
मुंबई। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है। तीन शहरों में फिल्म का ट्रेलर खुद धोनी रिलीज करेंगे।
पीटीआई के मुताबिक, ट्रेलर सबसे पहले जालंधर में कल (10 अगस्त) को रिलीज किया जाएगा। इसके बाद धोनी फिल्म की टीम के साथ दिल्ली जाएंगे, और ट्रेलर रिलीज करेंगे। मुंबई में 'एमएस धोनी' का ट्रेलर 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। जालंधर में ट्रेलर लांच के लिए धोनी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जाएंगे, जहां करीब 35000 फैंस के बीच वो अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडेय ने कहा- "हमें खुशी है कि जालंधर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। ये सबसे बड़ी लांचिंग होगी।"
नर्गिस फाखरी ने बताया, एयरपोर्ट पर क्यों छिपा रखा था मुंह
'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत टाइटल रोल निभा रहे हैं। 30 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म में सुशांत के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लोड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।