Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना को शोपीस कहने पर दीपिका पादुकोण को आया गुस्‍सा

    लगता है कि दीपिका को मीडिया को संभालना आ गया है। हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए जब एक रिपोर्टर ने दीपिका से

    By SumanEdited By: Updated: Thu, 16 Oct 2014 01:13 PM (IST)

    मुंबई। लगता है कि दीपिका पादुकोण को मीडिया से निपटना आ गया है। हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए जब एक रिपोर्टर ने दीपिका से पूछा कि वह शोपीस रोल और परफॉर्मेंस ओरियेंटेड रोल एक ही तरह से कैसे कर लेती हैं तो दीपिका ने कहा 'मैं समझी नहीं।' तब रिपोर्टर ने अपनी बात समझाते हुए शोपीस रोल को ग्लैमरस रोल बताते हुए सवाल दोहराया। इस पर दीपिका ने कहा 'ये ग्लैमर रोल क्या है।' तब रिपोर्टर ने कट्रीना कैफ के 'जब तक है जान' के रोल का उदाहरण दिया। इसके बाद दीपिका ने जवाब दिया 'लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है, तो आप उन्हें शोपीस कैसे कह सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने आगे कहा "मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि मेहनत और कोशिश एक जैसी होती है। अभिनेत्री होना आसान नहीं होता। यह काफी ग्लैमरस लगता है और जिंदगी बड़ी शानदार दिखती है लेकिन यहां बहुत ज्यादा मेहनत है। मैं फिल्मों और किरदारों को लेकर दूसरों की पसंद पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। कुछ चीजें मुझे आकर्षित करती हैं, कुछ नहीं। इसलिए मैं केवल उन फिल्मों के बारे में बात कर सकती हूं जो मैंने की है या जिन फिल्मों पर मैं विश्वास करती हूं। यहां तक कि मेरी फ्लॉप फिल्में 'खेलें हम जी जान से', 'ब्रेक के बाद' और 'लफंगे परिंदें' भी कैरेक्टर ड्रिवन थे। लोगों को ये याद नहीं क्योंकि ये फिल्में अच्छी नहीं चली। इसलिए हम कहते हैं कि सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ फिल्म का अच्छा प्रदर्शन है। अगर फिल्म अच्छा करती है तो आप उसकी सफलता और किरदारों को याद रखते हैं। इसलिए मैंने हमेशा ऐसी फिल्में चुनी और अपने किरदारों के साथ न्याय किया।"

    पढ़ेंः पहली बार पिता के साथ ऐड में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण

    पढ़ें: अरे, कट्रीना ने ये क्‍या कह दिया