Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपिका पादुकोण को बचपन में था इनसे प्यार और अब...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 12:16 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की पद्मावती की शूटिंग कर रही हैं और उसके बाद वो विशाल भारद्वाज की फिल्म में माफिया क्वीन सपना दीदी का रोल निभाएंगी।

    दीपिका पादुकोण को बचपन में था इनसे प्यार और अब...

    मुंबई। पहले रणबीर कपूर और अब रणवीर सिंह के साथ प्यार वाली दोस्ती निभा रही दीपिका पादुकोण को एक समय हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकेप्रियो पर क्रश था। उनकी बहन भी इसी स्टार की दीवानी थीं।

    दरअसल दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें दीपिका की अपनी बहन अनीशा के साथ गहरी बॉन्डिंग देखी जा सकती है। दोनों लियोनार्डो की तब बेहद दीवानी थीं। उनके पोस्टर अपने रूम की दीवार पर लगा रखे थे। साथ में टाइटेनिक के भी। दीपिका ने साथ में अख़बार का एक आर्टिकल भी डाला है जिसमें वो यादें भी हैं कि दीपिका की माँ ने कैसे दीपिका और उनकी बहन के लिए एक ही रूम बनाया था ताकि दोनों के बीच बचपन से ही अच्छी बॉन्डिंग हो। इन तस्वीरों में दोनों की टाइटेनिक के जैक से लगाव को भी देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिटनेस के लिए करती हैं ये काम

     

    #flashbackfriday #MAJORflashbackfriday 🙈🙈🙈

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की पद्मावती की शूटिंग कर रही हैं और उसके बाद वो विशाल भारद्वाज के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में माफिया क्वीन सपना दीदी का रोल निभाएंगी। दीपिका ने विन डीज़ल के साथ ट्रिपल एक्स की अगली फिल्म भी साइन की है।