Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: दीपिका ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनायी नयी स्ट्रेटजी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 01:58 PM (IST)

    फिलहाल तो दीपिका अपनी फिल्म पद्मावती के काम में व्यस्त हैं। इसके बाद ही वह किसी और फिल्म की तरफ रुख़ करेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका का अगला हॉलीवुड प्रोजेक्ट क्या होगा?

    Exclusive: दीपिका ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनायी नयी स्ट्रेटजी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ने भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। यही वजह है कि दीपिका भी इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं कि हॉलीवुड में उनकी अच्छी शुरुआत नहीं हुई है और इसलिए अब एक नई रणनीति बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि वह अब सतर्क हो गयी हैं और उन्होंने अपनी टीम, जो कि उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स संभालते हैं, उन्हें भी इस बात को लेकर अलर्ट कर दिया है कि वह हॉलीवुड से कोई अच्छी फिल्म की डील कराएं, क्योंकि उनके पास फिलहाल जो भी फिल्में आ रही हैं, वो कुछ खास नहीं हैं। दीपिका की चाहत है कि वह हॉलीवुड में भी अच्छे किरदार वाले ही रोल निभाएं लेकिन फिलहाल उनके पास वैसी कोई डील नहीं आयी है। इसलिए दीपिका ने अपनी टीम को कह रखा है कि वो इस बात का खास ख्याल रखें और कोई अच्छी डील हो। अब उनकी चाहत है कि उन्हें कोई ऐसा हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिले, जिसमें उनका बेहतरीन रोल हो। चूंकि अभी उनके पास जो भी प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, उन्हें वो उतने मजेदार नहीं लग रहे, चूंकि उन प्रोजेक्ट्स में उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं, जबकि दीपिका की चाहत है कि उन्हें विन डीजल ने जिस तरह अपनी फिल्म में फुल फ्लेजेड किरदार निभाने का मौका दिया है, वैसा ही मिले।

    यह भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण इनके लिए हैं लकी चार्म, वह रणवीर नहीं हैं 

    फिलहाल तो दीपिका अपनी फिल्म पद्मावती के काम में व्यस्त हैं। इसके बाद ही वह किसी और फिल्म की तरफ रुख़ करेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका का अगला हॉलीवुड प्रोजेक्ट क्या होगा?