Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने ऐसा क्या कहा कि शर्म से लाल हो गईं दीपिका पादुकोण!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 12:11 PM (IST)

    सेट पर सलमान ने दीपिका को हॉलीवुड में मिल रही सक्सेस के लिए बधाई दी। साथ ही हॉलीवुड के दिग्गजों की अपने स्टाइल में खिंचाई भी कर दी।

    मुंबई। सलमान खान के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज लाइन लगाकर इंतजार करती हैं, लेकिन खुद सलमान खान इस एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं और दबंग खान ने अपनी ये चाहत बयां भी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान इन दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में बिग बॉस 10 की ओपनिंग एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं, जो इसी महीने शुरू होने वाला है। दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म xXx को इस शो में प्रमोट करने के लिए सलमान के साथ परफॉर्म कर रही हैं। इसी शूट के दौरान सलमान और दीपिका के बीच मजेदार बातचीत हुई। सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें, तो सलमान ने दीपिका को हॉलीवुड में मिल रही सक्सेस के लिए बधाई दी। साथ ही हॉलीवुड के दिग्गजों की अपने स्टाइल में खिंचाई भी कर दी। मगर इतने से शरारती सलमान कहां मानने वाले थे। उन्होंने दीपिका की लेग पुलिंग करते हुए उनसे कहा- ''अभी तो हमारे साथ भी एक्ट कर लो।'' सलमान की ये बात सुनकर दीपिका का चेहरा शर्म से लाल हो गया।

    तापसी पन्नू के साथ सीक्रेट मिशन पर जाएंगे अक्षय कुमार

    वैसे दीपिका खुद भी सलमान के साथ काम करने को बेकरार हैं। कई बार दोनों के साथ आने की खबरें आ चुकी हैं लेकिन शायद अासमान के सितारों को ये मंजूर नहीं था कि बॉलीवुड के ये सितारे एक ही फिल्म में दिखाई दें। किक से लेकर प्रेम रतन धन पायो तक के लिए दीपिका का नाम रेस में शामिल था, लेकिन किक की रेस जैकलिन फर्नांडिस ने जीत ली, तो प्रेम रतन धन पायो पर सोनम कपूर ने अपना दावा ठोक दिया।

    रॉकस्टार फरहान खान इस फिल्म में बनने वाले हैं अंडरवर्ल्ड डॉन

    देखते हैं कब इन दोनों की ख्वाहिश पूरी होती है और साथ ही उन फैंस की भी जो इन्हें एक साथ देखना चाहते हैं।