Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने इस तरह की विदेश में बैठी दोस्त की मदद

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 24 May 2015 10:30 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत रही है। दीपिका की एक दोस्त न्यू यॉर्क में रहती हैं और वो फिल् ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत रही है। दीपिका की एक दोस्त न्यू यॉर्क में रहती हैं और वो फिल्म देखना चाहती थी लेकिन उन्हें फिल्म की टिकट ही नहीं मिल पा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी ने नेपाल को दान किए लाखों रुपये, मोदी ने कहा शुक्रिया

    वजह ये थी कि वहां सारे शोज हाऊसफुल जा रहे थे। उन्होंने सोमवार को भी शो की टिकट बुक करने की कोशिश की लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिल सकी। परेशान होकर उन्होंने दीपिका को मैसेज करके बताया कि वहां 'पीकू' की टिकट्स नहीं मिल पा रही हैं।

    दीपिका अपनी दोस्त की बात सुनकर हैरान रह गईं। एक्ट्रेस ने इस बारे में डिस्ट्रिब्यूशन टीम को बताया। दीपिका ने उनसे यूएस में टिकट्स उपलब्ध कराने की भी गुजारिश की।

    कान में पुरस्कृत हुई नीरज घेवन की फिल्म 'मसान'

    एक सूत्र ने बताया, 'डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने कुछ कॉल्स की और टिकट्स अरेंज करवा दी। दीपिका ने अपनी दोस्त को फोन करके उनसे टिकट्स ले आने के लिए कहा। उनकी दोस्त काफी खुश हो गईं।'

    वाकई दीपिका का ये जेस्चर काफी प्यारा है।

    इस फिल्म में करीना के साथ रोमांस करेंगे अर्जुन!