दीपिका पादुकोण ने विन डीज़ल को भारत आने के लिए आख़िरकार मना ही लिया!
'ट्रिपल एक्स : रिटर्न अॉफ एक्सएंडर केज' वर्ल्डवाइड 20 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें दीपिका के को-स्टार विन डीजल हैं।
मुंबई। दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न अॉफ ज़ेंडर केज' फ़िल्म से धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। उन्होंने फ़िल्म के लीड एक्टर विन डीज़ल को भारत में प्रमोशन करने के लिए राज़ी कर लिया है।
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए विन के इंडिया आने को लेकर कन्फ्यूजन था, लेकिन इस कन्फ्यूजन को दीपिका पादुकोण ने दूर कर दिया है। दीपिका ने ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी है कि विन भारत आ रहे हैं। ख़ास बात ये है कि आम तौर अंग्रेजी में ट्वीट करने वाली दीपिका ने विन का वेल्कम हिंदी में लिखे ट्वीट से किया है। दीपिका ने लिखा है- ''विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, 12 और 13 जनवरी को! हम सबका ढेर सारा प्यार!'' तो सुना आपने, दीपिका विन के इंडिया आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका ने पूरा ट्वीट हिंदी में लिखा है।
सलमान खान बनने वाले हैं 13 साल की बेटी के पिता !!!
आपको बता दें कि, इस फ़िल्म से दीपिका हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। फ़िल्म 14 जनवरी को भारत में सबसे पहले रिलीज़ हो रही है, जबकि वर्ल्डवाइड 20 जनवरी को रिलीज़ होगी। विन की देश में अच्छी-खासी फ़ैन फॉलोइंग है। उनकी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज़ को इंडिया में खूब पसंद किया गया था।विन,
इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, १२ और १३ जनवरी को!
हम सबका ढेर सारा प्यार! ❤ pic.twitter.com/VYqJ76WkjG— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 3, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।