Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे फराह से डर लगता है - दीपिका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Dec 2013 05:49 PM (IST)

    मुंबई। फराह खान के साथ दूसरी फिल्म करने जा रही हैं दीपिका ने खुलासा किया है कि दीपिका फराह खान से डरती हैं। फराह खान के साथ अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम करने के बाद हैप्पी न्यू ईयर उनके साथ दीपिका की दूसरी फिल्म है। हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका, सुपरस्टार शाहरूख खान के साथ तीसरी बार नजर आएंगी। दीपिका कहती हैं फराह

    Hero Image

    मुंबई। फराह खान के साथ दूसरी फिल्म करने जा रही हैं दीपिका ने खुलासा किया है कि दीपिका फराह खान से डरती हैं।

    फराह खान के साथ अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम करने के बाद हैप्पी न्यू ईयर उनके साथ दीपिका की दूसरी फिल्म है। हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका, सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ तीसरी बार नजर आएंगी।

    दीपिका कहती हैं फराह और शाहरुख ने मुझे ओम शांति ओम में लांच किया था। उनके साथ मेरा रिलेशन वैसा ही है। फराह और शाहरुख दोनों ही मेरे लिए अभी भी प्रोटेक्टिव हैं।

    कई बार तो मुझे फराह से डर लगता है। फिल्म शूट के दौरान बड़ा मजा आता है क्योंकि मैं पांच लड़कों में अकेली लड़की हूं। मुझे लगता ही नहीं कि मैं शूटिंग कर रही हूं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : आशा पारेख ने की दिल खोल कर दीपिका की तारीफ

    दीपिका, होमी अदजानिया की 'फाइन्डिंग फैनी फनरंडीस' भी कर रही हैं। 'फाइंडिंग फैनी फर्नाडिज' में डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने को लेकर दीपिका बहुत उत्साहित हैं। दीपिका कहती हैं कि मैंने पहली बार उनके साथ कॉकटेल में काम किया था। मैं उन्हें निहारती ही रहती थी। आज भी वह उतनी सुंदर और ग्रेसफुल लगती हैं। उनमें एक पॉजिटिव ऑरा नजर आता है और मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।

    फाइन्डिंग फैनी फनरंडिज एक इंग्लिश-कोंकणी शॉर्ट फिल्म है। इसमें अर्जुन कपूर, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।

    (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर