पैसों को लेकर कटरीना ने नहीं किया कॉम्प्रोमाइज , इसलिये हो गया ये बड़ा नुकसान
रणबीर कपूर के साथ ' जग्गा जासूस ' को लेकर भले ही उत्सुकता ठंडी हो गई हो लेकिन उम्मीद है सलमान खान के साथ फिल्म ' टाइगर ज़िंदा है ' उनकी कामयाबी को जिन्दा रखेगी।
मुंबई। फ़िल्में फ्लॉप हो या हिट। कटरीना कैफ को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस कारण अब मिस कैफ को उठाना पड़ा है एक बड़ा नुकसान।
दरअसल पिछले दिनों ये खबर थी कि एक नामी इंटरनेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड ने अपनी एम्बेसेडर कटरीना कैफ के साथ करार तोड़ दिया। इसकी वजह बताई जा रही थी कि कैट जल्द ही अपना एक रिलेट बिजनस शुरू करने जा रही है जिसमे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी होंगे और इस कारण कटरीना ने इंटरनेशनल ब्रांड के साथ करार ख़त्म कर दिया। हालांकि इस करार के खात्मे को लेकर एक और वजह भी सामने आई है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने बताया है कि करार के ख़त्म होने के पीछे रीटेल बिजनस नहीं बल्कि कटरीना का लगातार फ्लॉप होना रहा है। दरअसल कटरीना की पिछली दो फिल्मों का बुरा हाल रहा। आदित्य रॉय कपूर के साथ 'फितूर ' बुरी तरह पिट गई और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ' बार बार देखो ' भी बहुत ज्यादा लोग देखने नहीं गए।
नहीं मानेंगे अजय देवगन ,अगली दिवाली पर गोलमाल , क्या तब सामने होंगे रजनीकांत ?
बताया जा रहा है कि इस कारण ब्रांड कंपनी ने कटरीना से कहा वो अपनी एंडोर्समेंट फीस को कम कर दे। कैट ने जब इस बात से साफ इनकार किया तो कंपनी के सामने करार ख़त्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। हालांकि कटरीना और कंपनी की साख को देखते हुए इस कारण को आपसी सहमति से ख़त्म हो जाना बताया गया। कटरीना कैफ वैसे भी इन दिनों जी तोड़ मेहनत कर रही हैं ताकि फ्लॉप फिल्मों का टैग उन पर से हट जाए। रणबीर कपूर के साथ ' जग्गा जासूस ' को लेकर भले ही उत्सुकता ठंडी हो गई हो लेकिन उम्मीद है सलमान खान के साथ फिल्म ' टाइगर ज़िंदा है ' उनकी कामयाबी को जिन्दा रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।