Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन 'दंगल' ने ली शानदार बढ़त, 100 करोड़ से बस इतना दूर!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:58 AM (IST)

    क्रिसमस का त्यौहार आमिर ख़ान की फ़िल्मों के लिए हमेशा से लकी रहा है। तारे ज़मीं पर, गजनी, धूम 3, 3 इडियट्स, पीके जैसी फ़िल्मों ने इस त्यौहार पर 100 फ़ीसदी रिकवरी की है।

    मुंबई। 'दंगल' में आमिर ख़ान के दांव इधर दिल जीत रहे हैं, उधर बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा हुआ है। किसी अखाड़े में उतरे पहलवान की जीत पर जैसे दर्शक दीवाने हो जाते हैं, कुछ ऐसे ही दंगल का जलवा सिनेमाघरों में छाया हुआ है। क़रीब 17 फ़ीसदी जंप के साथ फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार सफ़र दूसरे दिन भी जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 दिसंबर को रिलीज़ हुई दंगल ने 29.78 करोड़ की ओपनिंग ली। फ़िल्म को लेकर क्रिटिक्स के पॉजिटिव रवैए और माउथ पब्लिसिटी के चलते क्रिसमस के फेस्टिव वीकेंड में दंगल जमकर चल रही है। लिहाज़ा दूसरे दिन फ़िल्म ने 34.82 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके साथ फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन 64.60 करोड़ हो गया। यानि ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ के मार्क से फ़िल्म 35.40 करोड़ पीछे है, जो आज (रविवार) हासिल होने की पूरी उम्मीद है। ओवरसीज़ में भी दंगल का जलवा क़ायम है। इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने दो दिनों में क़रीब 28 करोड़ जमा कर लिए हैं।

    इसे भी पढ़ें- दंगल ने पहले दिन दिखाया दम, क्यो तोड़ पाएगी 3 इडियट्स का रिकॉर्ड

    वैसे क्रिसमस का त्यौहार आमिर ख़ान की फ़िल्मों के लिए हमेशा से लकी रहा है। तारे ज़मीं पर, गजनी, धूम 3, 3 इडियट्स, पीके जैसी फ़िल्मों ने इस त्यौहार पर 100 फ़ीसदी रिकवरी की है। दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो आमिर के साथ उनका पहला एसोसिएशन है।