चीन की दीवार से भी लंबी हुई दंगल की कतार, Box Office पर 500 करोड़ पार
पहलवानी और इमोशन पर आमिर खान ने दुनिया में पहली ही कमाई का अंबार लगा दिया था। वर्ल्ड वाइड 745 करोड़ की कमाई करने वाली दंगल चीन के इस नए कलेक्शन को जोड़ कर 1275 करोड़ रूपये पर पहुंच गई है।
मुंबई। आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में अपनी लोकप्रियता के इस कदर झंडे गाड़ दिए कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है। दंगल ने ये उपलब्धि रिलीज़ के 12वें दिन ही हासिल कर ली है।
नितेश तिवारी की महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबीता के जीवन पर बनी फिल्म दंगल पांच मई को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को शुरुआत से ही जबरदस्त कामयाबी मिली और यही कारण रहा कि चीन के बॉक्स ऑफिस पर अब दंगल ने 510 करोड़ 14 लाख रूपये हासिल कर लिए हैं। ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दंगल ने चीन में 4.18 मिलियन डॉलर यानि करीब 26 करोड़ 90 लाख रूपये की कमाई की।चीन में अब दंगल का कुल कलेक्शन 79.24 मिलियन डॉलर हो चुका है। दंगल ने एक हफ्ते में ही चीन में चीन में 187 करोड़ 57 लाख रूपये कमा लिये थे।
यह भी पढ़ें:'ठगों' की पहली बैठक, देखिये कागज़ी कार्रवाई की तस्वीर
पहलवानी और इमोशन पर आमिर खान ने दुनिया में पहली ही कमाई का अंबार लगा दिया था। वर्ल्ड वाइड 745 करोड़ की कमाई करने वाली दंगल चीन के इस नए कलेक्शन को जोड़ कर 1275 करोड़ रूपये पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।