Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' बनी दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म, जानें कौन सी है पहली!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 07:29 AM (IST)

    23 दिसंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने तेजी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई। कमर्शियल सक्सेस के साथ क्रिटिकल एक्लेम की बेहतरीन मिसाल बन चुकी है दंगल।

    मुंबई। आमिर ख़ान की दंगल बॉक्स ऑफ़िस के अखाड़े में भी एक से बढ़कर एक ख़िताब अपने नाम कर रही है। 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बाद दंगल अब हिंदी सिनेमा के इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब फ़िल्म बनने जा रही है। आज (7 जनवरी) को फ़िल्म ये ख़िताब जीत लेगी। इसके लिए सलमान ख़ान को एक और पटखनी देनी है, बस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल ने रिलीज़ के 15 दिन बाद 320.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 300 करोड़ क्लब में आमिर की ये दूसरी फ़िल्म है। टॉप पर भी उन्हीं की फ़िल्म पीके है, जिसने क़रीब 340 करोड़ जमा किए। यानि पहले और दूसरे प्लेस पर आमिर की ही फ़िल्में होंगी। फिलहाल सलमान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान दूसरी सबसे कामयाब फ़िल्म है, जिसने 320.34 करोड़ का लाइफ़टाइम कलेक्शन किया है। इसे रिप्लेस करने में दंगल को ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा क्योंकि फ़ासला बेहद मामूली है। इस वीकेंड में दंगल हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे कामयाब फ़िल्म बन जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- शुरू हो गई सलमान-कटरीना की फ़िल्म टाइगर ज़िदा है की शूटिंग

    23 दिसंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने तेजी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई। कमर्शियल सक्सेस के साथ क्रिटिकल एक्लेम की बेहतरीन मिसाल बन चुकी है दंगल। आमिर के बनाए इस रिकार्ड को देखते हैं सलमान कब तोड़ते हैं। 2017 में सलमान की ट्यूबलाइट और टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होने वाली हैं।