जब भींगी भींगी रातों में लंदन झूमा और अदनान को लिफ्ट करा दिया
अदनान ने शो में परफॉर्म करने के बाद कहा "मुझे लंदन में परफॉर्म करने में बड़ा मजा आया। मैं पूरे दिल से गाने बनाये थे और आज भी इतना प्यार मिलता देखकर मैं बहुत खुश हो जाता हूं।"
मुंबई। पाकिस्तानी मूल के भारत में बस चुके सिंगर अदनान सामी ने लंदन के वैम्बली स्टेडियम में अपना लगातार आठवां कंसर्ट कर उनके म्यूजिक के दिवानों को ख़ास तोहफा दिया है।
लंदन में हुए इस लाइव कंसर्ट में अदनान ने अपने मशहूर गाने 'लिफ्ट करा दें, सुन जरा, भीगी भीगी रातों में और तेरा चेहरा जैसे कई गाने गाये। इस दौरान वैम्बली में मौजूद हजारों दर्शक झूम उठे। इस मौके पर अदनान सामी ने पूरे 3 घंटे लोगों का मनोरंजन कर दिल जीत लिया। इसके पहले इस स्टेडियम में मडोना, माइकल जैक्सन जैसे इंटरनेशनल कलाकार परफॉर्म कर चुके हैं । कंसर्ट के दौरान अदनान सामी ने एक दिव्यांग लड़की की इच्छा पूरी करते हुए उसे भी शो देखने के लिए बुलाया था।
यह भी पढ़ें:आशा पारेख की बायोग्राफी पढ़ने से पहले जानिए सलमान खान ने क्या लिखा है इसमें
अदनान ने शो में परफॉर्म करने के बाद कहा "मुझे लंदन में परफॉर्म करने में बड़ा मजा आया। मैं पूरे दिल से गाने बनाये थे और आज भी इतना प्यार मिलता देखकर मैं बहुत खुश हो जाता हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।