Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट नहीं अब फिल्मी मैदान पर सचिन...सचिन , लहराया तिरंगा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 06:33 PM (IST)

    मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में हुए इस ग्रैंड इवेंट में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद थे। कप्तान विराट कोहली अकेले नहीं अपनी जिगरी दोस्त अनुष्का शर ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रिकेट नहीं अब फिल्मी मैदान पर सचिन...सचिन , लहराया तिरंगा

     अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 22 गज की पिच छोड़ कर रेड कार्पेट पर थे। ढेर सारे क्रिकेटर भी थे लेकिन मैदान क्रिकेट का नहीं फिल्मी था। पर नज़ारा और माहौल एकदम वैसा ही जैसा मास्टर ब्लॉस्टर के मैदान पर उतरने के बाद होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में आज सचिन पर बनी फिल्म सचिन-अ बिलियन ड्रीम्स का प्रीमियर रखा गया। सबसे पहले बिरादरी की बारी थी। साथी क्रिकेटर एक एक कर फिल्म देखने पहुंच रहे थे। ये देर रात का फिल्मी प्रीमियर नहीं बल्कि दोपहर को हुआ क्रिकेट स्टार्स का शो था।

    मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में हुए इस ग्रैंड इवेंट में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद थे। कप्तान विराट कोहली अकेले नहीं अपनी जिगरी दोस्त अनुष्का शर्मा के साथ आये थे।

    प्रीमियर के लिए सचिन की टीम ने खास तैयारी की थी। रेड कार्पेट को पूरी तरह से क्रिकेट बॉल की शेप में तब्दील कर दिया गया था। दीवारों पर सचिन की जिंदगी से जुड़े सारे अहम मोमेंट्स हर कहानी बयां कर रहे थे।

    खास बात यह भी रही कि उनके फैन सुधीर, जो कि सचिन के हर मैच के समय मैदान में रहते थे , उन्होंने तिरंगा लहराकर शंखनाद किया। सचिन के इस प्रीमियर के लिए 'सचिन...सचिन की गूंज जारी थी।