सलमान खान नहीं बनना चाहते थे 'अमिताभ बच्चन'
नरम दिल 'प्रेम' का किरदार हो या कुख्यात 'डेविल' या फिर दबंग 'चुलबुल पांडे' का किरदार हो, सलमान खान पर्दे पर अपने रोमांटिक और लार्जर देन लाइफ दोनाें ही किरदारों काे बड़ी बखूबी के साथ निभाते हैं। पर सलमान कहते हैं कि वो एक्शन रोल करेंगे एेसा उन्होने कभी नहीं
मुंबई। नरम दिल 'प्रेम' का किरदार हो, कुख्यात 'डेविल' का या फिर दबंग 'चुलबुल पांडे' का, सलमान खान पर्दे पर अपने रोमांटिक और लार्जर देन लाइफ दोनाें किरदारों काे बखूबी निभाते हैं।
करीना कपूर के बारे में ये क्या कह गए रणवीर सिंह!
लेकिन सलमान कहते हैं कि वो एक्शन रोल करेंगे एेसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था क्योंकि उनकी छवि नाैजवान लड़कों जैसी थी ।
शाहरुख के स्पॉट बॉय का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंची गौरी
अभिनेता ने कहा कि अगर उन्होंने एक्शन फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश की होती तो लोग समझते है कि वो महानायक अमिताभ बच्चन की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें उस वक्त एंग्री यंग मैन के नाम से जाना जाता था। इसलिए सलमान ने शुरुआत में 'मैने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसे रोमांटिक रोल चुने।
ऐश्वर्या राय का 'जज्बा' लुक ऑनलाइन हुआ लीक
सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं 80 के दशक में एक्शन रोल करता तो लोग कहते कि मैं अमिताभ बच्चन बनने कि कोशिश कर रहा हूं। मुझे यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगा है। जब मैं यहां अाया था तो लड़कों की तरह दिखता था। जो मुझसे पहले के अभिनेता थे वो सारे आदमियों की तरह दिखते थे।'
‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाए रिकॉर्ड 50 करोड़
सलमान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।