Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी का खुलासा, केबीसी से पहले मुझे हुआ था टीबी

    महानायक अमिताभ बच्‍चन ने रविवार को खुलासा किया कि वर्ष 2000 में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लॉन्‍च होने से पूर्व वे ट्यूबरक्‍लोसिस (टीबी) की चपेट में आ गए थे, लेकिन वह बीमारी से लड़ने में कामयाब रहे। बच्‍चन पिछले दिनों स्‍वास्‍थ के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले बृहन

    By rohitEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 08:18 AM (IST)

    मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को खुलासा किया कि वर्ष 2000 में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लॉन्च होने से पूर्व वे ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) की चपेट में आ गए थे, लेकिन वह बीमारी से लड़ने में कामयाब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने दो दिन में कमाए 56 करोड़, लेकिन...

    बच्चन पिछले दिनों स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के ब्रांड एम्बेस्डर बने। मुंबई में आयोजित बीएमसी के जागरूक अभियान 'टीबी हारेगा भारत जीतेगा' के लॉन्च के मौके पर बच्चन ने कहा- मैं 2000 में कौन बनेगा करोड़पति के लांच होने से पहले टीबी का इलाज करा रहा था। टीबी किसी को भी हो सकती है। महानायक ने बताया कि वह इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए एकदम से तैयार हो गए क्योंकि वह खुद टीबी रोग को झेल चुके हैं।

    देखिए 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का पहला पोस्टर, जानिए क्यों खास है ये पोस्टर

    बच्चन ने कहा कि वह इस अभियान से जुड़कर बहुत खुश है क्योंकि इससे लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया- मुझे थकान महसूस होती थी और भूख नहीं लगती थी। जब मैंने डॉक्टर से चेकअप कराया तो बीमारी का इलाज कराया। बिग-बी ने बताया कि इस रोग का इलाज है और किसी को भी दवाइयां बंद करने की जरुरत नहीं पड़ती। मैंने केबीसी के शो बिना किसी परेशानी के किए।

    सोनम से जलती हैं सोनाक्षी?