सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का क्लाइमेक्स हुआ लीक!
सलमान खान की नई फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा अगले ईद पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'सुल्तान' की है। यश राज बैनर ने अभी से इस फिल्म के लिए माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है और वो इस ममाले में काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं।

मुंबई। सलमान खान की नई फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा अगले ईद पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'सुल्तान' की है। यश राज बैनर ने अभी से इस फिल्म के लिए माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है और वो इस ममाले में काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं। हर दूसरे दिन फिल्म 'सुल्तान' से जुड़ी कोई खबर बाहर आ रही है, जिसकी पुष्टि तो आधिकारिक तौर पर नहीं होती, मगर सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी खूब मिल जाती है।
जॉन अब्राहम ने पत्नी से तलाक की चर्चा पर तोड़ी चुप्पी
अब ताजा चर्चा फिल्म 'सुल्तान' के क्लाइमेक्स को लेकर है। कहा जा रहा है इस फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन से ज्यादा ड्रामा बेस्ड होगा। जानकार इसे कुछ-कुछ 'ब्रदर्स' जैसा भी बता रहे हैं। अब यह तो सब जानते हैं कि निर्देशक अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान एक रेसलर के साथ ही एक पिता भी होंगे। इस किरदार के लिए सलमान अपना वजन भी काफी कम करने वाले हैं। अब पता चला है कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स में सलमान रिंग में अपने ही बेटे से मुकाबला भी करते नजर आएंगे।
बाप रे..कंगना-इमरान एक गाने के लिए 24 घंटे करते रहे किस!
जी हां, एक सूत्र ने इस बारे में स्पष्ट करते हुए कहा, 'ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि सलमान बूढ़े किरदार में होंगे। उन्हें उम्रदराज रेसलर-पिता के रूप में बिल्कुल नहीं दिखाया जाएगा। असल में उनका किरदार वक्त के साथ उम्रदराज होगा और क्लाइमेक्स के पलों में उन्हें अपने ऑनस्क्रीन बेटे से लड़ते हुए दिखाया जाएगा, जबकि कहानी जवां 'सुल्तान' की होगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।