Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियस हो गया है रंगून लीड्स शाहिद-कंगना का झगड़ा! फिल्म के प्रमोशन पर पड़ेगा इसका असर!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:34 AM (IST)

    झगड़े को तो काफी वक़्त हो चला है तो हमें लगा कि अब इनके बीच सबकुछ ठीक हो गया होगा पर ऐसा नहीं हुआ! ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लगता है कंगना रनौत को हैडलाइन्स में रहना बहुत पसंद है। मगर, अक्सर ये हैडलाइन्स उनके किसी सेलेब के साथ झगड़ों की होती है। क्लैशेज़ तो मानों कंगना का हमसफ़र बन गया है।और अब, ऐसी एक और ख़बर ने बॉलीवुड न्यूज़ रूम में दी है दस्तक और इस बार कंगना के साथ नाम जुड़ा है उनके 'रंगून' को-स्टार शाहिद कपूर का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी हैं। कुछ महीनो पहले ख़बर आई थी कि सेट्स पर किसी कारण की वजह से शाहिद और कंगना के बीच कहासुनी हो गई। और तब से ये दोनों एक दुसरे को शूटिंग के अलावा देखते भी नहीं थे। शॉट ख़त्म होते ही दोनों अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले जाते थे। लेकिन, हमें लगा कि अब इस बात को काफी वक़्त हो चला है तो, अब इनके बीच सबकुछ ठीक हो गया होगा पर ऐसा नहीं हुआ!

    इसे भी पढ़ें- सिक्किम-नेपाली फिल्मों की तरफ रुख़ करेंगी प्रियंका चोपड़ा! जानिए उनके फ्यूचर प्लान्स!

    सुना है इन दोनों के बीच हुआ झगड़ा अब काफ़ी सीरियस हो गया है और अब दोनों एक साथ कहीं दिखाई नहीं देने वाले। जी हाँ, प्रमोशन्स पर भी नहीं! सुना है दोनों ने एक दुसरे के साथ 'रंगून' के प्रमोशन करने के लिए मना कर दिया है। यही नहीं, शाहिद ने मेकर्स से कहा है कि वो प्रमोशन को इस तरह प्लान करे जिससे वो कंगना के साथ ना हों। जहां एक तरफ इनका कोल्ड वॉर चल रह है वहीं फिल्म के दुसरे अभिनेता सैफ अली खान ने इस बारे में चुप्पी साधी हुई है।