Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर यौन उत्पी़ड़न का आरोप

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2015 03:50 AM (IST)

    बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर श्यामक डावर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। 53 साल के डावर पर उनके दो पूर्व पुरुष छात्रों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। डावर ने इन आरोपों को आश्चर्यजनक और गलत बताया है।

    टोरंटो। बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर श्यामक डावर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। 53 साल के डावर पर उनके दो पूर्व छात्रों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। डावर ने इन आरोपों को आश्चर्यजनक और गलत बताया है।

    कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के पर्सी श्राफ व जिम्मी मिस्त्री नाम के दो छात्रों ने ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में डावर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मिस्त्री ने अपनी याचिका में डावर द्वारा कथित रूप से की जाने वाली आपत्तिजनक हरकतों का ब्योरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में कहा गया कि एक आध्यात्मिक शिक्षण समूह वीआरआरपी के प्रमुख के नाते डावर उन दोनों पर पूरा अधिकार होने का दावा करते थे। डावर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। कोरियोग्राफर ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं चुप नहीं रहूंगा और कोर्ट में अपना बचाव करूंगा। मैंने कभी अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं किया है।

    उन्होंने कहा कि दोनों पूर्व छात्र उनके चरित्र, प्रतिष्ठा व संस्थान को बर्बाद करना चाहते हैं। श्यामक डावर बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा मिशन इंपॉसिबल-4 समेत कई हॉलीवुड फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुके हैं।
    पढ़ेंः पादरी पर दैहिक शोषण का आऱोप

    बचपन से लेकर युवावस्था तक यौन शोषण का शिकार हुई ये एक्ट्रेस