Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे कमाऊ फिल्म बनने वाली है चेन्नई एक्सप्रेस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2013 01:06 PM (IST)

    शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस इस साल की सबसे सफल फिल्म बन गई है। चेन्नई एक्सप्रेस ने अब तक 1

    नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस इस साल की सबसे सफल फिल्म बन गई है। चेन्नई एक्सप्रेस ने अब तक 192.85 करोड़ रुपए कमा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किंग खान की यह फिल्म आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' और सलमान खान की 'एक था टाइगर' को पछाड़कर बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई एक्सप्रेस के बारे में और जानें

    फिलहाल चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में टॉप-3 में पहुंच गई है। हाल में ही यह फिल्म 2013 की अब तक की सबसे सफल फिल्म बन गई है। रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी लगभग 188.57 करोड़ की कमाई के साथ साल 2013 में टॉप पर थी, लेकिन शाहरुख के सामने रणबीर टिक नहीं पाए।

    अब चेन्नई एक्सप्रेस के निशाने पर सलमान और शाहरुख की फिल्में हैं। एक था टाइगर ने 198 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि थ्री इडियट्स ने 202 करोड़ का बिजनेस किया था। चेन्नई एक्सप्रेस अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है, जिनमें सबसे कमाऊ पेड प्रिव्यू, सबसे कमाऊ वीकएंड और सबसे पहले 100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड शामिल है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने भारत में ही नहीं, विदेशों में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। पाकिस्तान में भी यह फिल्म हिट साबित हुई है। रक्षाबंधन के खास मौके पर शाहरुख खान ने इसे भुनाते हुए अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के 2 टिकट के साथ 1 टिकट मुफ्त भी दी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर