Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वा 2 को पास करने के लिए सेंसर को क्यों चाहिए आलिया भट्ट से NOC

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 08:46 AM (IST)

    जुड़वा 2 , सलमान खान की फिल्म जुड़वा का नया वर्ज़न है। फिल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम के डबल रोल में हैं। एक के अपोज़िट जैकलिन फर्नांडिस और दूसरे के तापसी पन्नू हैं।

    जुड़वा 2 को पास करने के लिए सेंसर को क्यों चाहिए आलिया भट्ट से NOC

    मुंबई। आज से अप्रैल का महीना शुरू नहीं हो रहा है, इसलिए आप मत समझिये की हम किसी को मूर्ख बना रहे हैं। ये हकीकत है कि सेंसर बोर्ड ने वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 को पास करने के लिए पहले आलिया भट्ट से एनओसी लाने को कहा है, जबकि आलिया फिल्म में हैं ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हुआ ये है कि 29 सितंबर को रिलीज़ हो रही जुड़वा 2 के सर्टिफिकेट के लिए फिल्म जब सेंसर बोर्ड में पहुंची तो सूत्र बताते हैं कि बोर्ड ने फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला से आलिया भट्ट का अनापत्ति प्रमाणपत्र ( नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लाने को कहा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में वरुण धवन के किरदार ने एक सीन में आलिया भट्ट का नाम लिया है। सेंसर चाहता है कि अब आलिया का नाम लिया है तो भी पता चलना चाहिए कि उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं।

    अब सब जानते हैं कि स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले वरुण और आलिया अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है , लेकिन ये सब दलील लगता है सेंसर मानने को तैयार नहीं हैं।

    सूत्रों के मुताबिक जुड़वा 2 के निर्माताओं को वैसे और भी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि फिल्म में सिर्फ आलिया ही नहीं उनके पिता महेश भट्ट और अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का भी नाम भी लिया गया है। बहरहाल इस बारे में जुड़वा 2 की टीम से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें:श्रद्धा हसीना कपूर मुश्किल में, अदालत में धोखाधड़ी का केस दर्ज़

     

    जुड़वा 2 , सलमान खान की फिल्म जुड़वा का नया वर्ज़न है। फिल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम के डबल रोल में हैं। एक के अपोज़िट जैकलिन फर्नांडिस और दूसरे के तापसी पन्नू हैं।