Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का सेंसर: मधुर की फिल्म में हुई ऐसी कांटछांट, जानिये विस्तार से

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 11:45 AM (IST)

    सेंसर की एक्सामिनिंग कमिटी के इस फैसले के खिलाफ इंदु सरकार के मेकर मधुर ने पहले रिवाइसिंग कमिटी और बाद में जरुरत पड़ने पर ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है।

    सरकार का सेंसर: मधुर की फिल्म में हुई ऐसी कांटछांट, जानिये विस्तार से

    मुंबई। ये तो तय था। मधुर भंडारकर भले ही लोगों को ये चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हों कि उनकी फिल्म इंदु सरकार आपातकाल की एक कहानी हैं और इसका किसी परिवार विशेष से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन सेंसर बोर्ड की सख्ती के सामने उनकी एक न चली है और बोर्ड ने फिल्म में 12 कट्स लगा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर की एक्सामिनिंग कमिटी के इस फैसले के खिलाफ इंदु सरकार के मेकर मधुर ने पहले रिवाइसिंग कमिटी और बाद में जरुरत पड़ने पर ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है। मधुर भंडारकर ने सेंसर के इस फैसले के प्रति नाराज़गी दिखाते हुए लड़ने का मन बना लिया है। दरअसल सेंसर ने सोमवार को मधुर की फिल्म देखी और फिल्म में 12 कट्स लगाने और दो डिस्क्लेमर डालने की शर्त के साथ पास करने का फैसला किया। फिल्म से 1975 के दौरान प्रकशित इंडियन हेराल्ड अख़बार की उस कटिंग को हटाने को कहा गया है जिसमें वाजपेयी (अटल बिहारी), मोरारजी (देसाई) और आडवाणी (लालकृष्ण) का नाम है।

    यह भी पढ़ें:सलमान ने दिखाई दरियादिली, डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे लौटाए

     

    सेंसर ने फिल्म में आये चार डायलॉग को भी हटाने को कहा है। ये हैं - "अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं।" "भारत की एक बेटी ने देश को बंदी बनाया हुआ है।" "...और तुम लोग ज़िंदगी घर माँ-बेटे की ग़ुलामी करते रहोगे।" "मैं तो 70 साल का बूढ़ा हूं, मेरी नसबंदी क्यों करवा रहे हो।" मज़ेदार बात ये भी है कि फिल्म से जिन आठ शब्दों को हटाने को कहा गया है उसमें सदाबहार गायक किशोर कुमार का भी नाम है। बताते हैं कि किशोर कुमार के गानों पर उस समय इसलिए पाबंदी लगा दी गई थी क्योंकि उन्होंने मुंबई में कांग्रेस के रैली में गाने से मना कर दिया था। इस डिलीट वर्ड लिस्ट में आईबी , पीएम, आरएसएस, अकाली, कम्युनिस्ट और जयप्रकाश नारायण के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने देश घर में फिल्म इंदु सरकार को लेकर मोर्चा खोला था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और फिल्म की रिलीज़ पाबन्दी लगाने की मांग की।

    यह भी पढ़ें:बागी लिपस्टिक टीम में अब शामिल हुए हुए अर्जुन कपूर

     

    इंदु सरकार नाम की एक महिला की कहानी पर बनी फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होगी। फिल्म में कीर्ति कुल्हरी , नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर ने रोल निभाए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner