'कास्टिंग काउच' में फंसा डायरेक्टर, भीड़ ने जमकर की पिटाई
टीवी सीरियल के लिए मुंबई से एक फिल्म एकेडमी में ऑडिशन लेने आगरा आया कास्टिंग डायरेक्टर कास्टिंग काउच के आरोप में फंस गया। अलीगढ़ से आई महिला ने अश्लील हरकतें करने और शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश का आरोप लगा हंगामा कर दिया। इसके बाद भीड़ ने बेल्ट और चप्पलों से जमकर उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
लखनऊ। टीवी सीरियल के लिए मुंबई से एक फिल्म एकेडमी में ऑडिशन लेने आगरा आया कास्टिंग डायरेक्टर कास्टिंग काउच के आरोप में फंस गया। अलीगढ़ से आई महिला ने अश्लील हरकतें करने और शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश का आरोप लगा हंगामा कर दिया। इसके बाद भीड़ ने बेल्ट और चप्पलों से जमकर उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
बॉलीवुड में कास्टिंग के बहाने होता है ये 'गंदा काम', स्टिंग से हुआ खुलासा
कल शाम आगरा के खंदारी चौराहा की ग्लोमा फिल्म एकेडमी में स्टार प्लस चैनल के आने वाले सीरियल 'जनम से पराई बेटियां' के ऑडिशन चल रहे थे। चैनल की ओर से मुंबई से कास्टिंग डायरेक्टर परवेज खान ऑडीशन लेने आए थे। इसमें भाग लेने के लिए बेटे के साथ अलीगढ़ से आई एक महिला ने ऑडिशन रूम से बाहर निकलकर डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। महिला का कहना था कि डायरेक्टर ने उससे सलेक्शन के लिए शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी है।
इससे पहले कुछ अन्य युवतियां भी उसकी इस शर्त के कारण कमरे से रोती हुई निकली थीं। इस पर लोग जमा हो गए और डायरेक्टर परवेज को कमरे से बाहर खींच लिया। धुनाई करते हुए घसीटकर थाने ले जाने लगे। रास्ते में लोगों ने पीट-पीटकर उसके कपड़े भी फाड़ डाले। थाना हरीपर्वत में महिला ने उसके खिलाफ शारीरिक शोषण की कोशिश और अश्लील हरकतें करने की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अकादमी की कर्मचारी पर भी आरोप
पीड़ित महिला ने अकादमी के रिसेप्शन पर बैठी एक युवती पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसने हर उम्र की युवतियां दिलाने का वादा कर कास्टिंग डायरेक्टर को बुलाया था। यह बात डायरेक्टर ने उससे ऑडिशन के समय कही थी।
साजिश का आरोप
डायरेक्टर ग्लोमा फिल्म अकादमी के निदेशक अरुण शर्मा ने बताया कि महिला के अंदाज और तेवर देख लगता है कि किसी ने साजिश के तहत उसे यहां भेजा था, क्योंकि इससे पहले किसी ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए। कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए गए आरोप सही नहीं लग रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।