आमिर खान के न्यूड पोस्टर की गूंज राज्यसभा में
अपनी आगामी फिल्म 'पीके' के जिस न्यूड पोस्टर के लिए आमिर खान सुर्खियों में हैं, उसकी चर्चा आज राज्यसभा तक पहुंच गई। बहुजन समाज पार्टी
नई दिल्ली। अपनी आगामी फिल्म 'पीके' के जिस न्यूड पोस्टर के लिए आमिर खान सुर्खियों में हैं, उसकी चर्चा आज राज्यसभा तक पहुंच गई। बहुजन समाज पार्टी ने इस पोस्टर के लिए आमिर खान के खिलाफ आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आमिर के न्यूड पोस्टर का मसला सदन में उठाया। मिश्रा ने आमिर पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप सामाजिक मुद्दों पर शो होस्ट करके खुद को बहुत बड़े समाजसेवी के तौर पर प्रोजेक्ट करते हैं।' मिश्रा का इशारा आमिर के टीवी प्रोग्राम सत्यमेव जयते की तरफ था।
मिश्रा ने कहा इस तरह का प्रदर्शन प्रतिबंधित होना चाहिए और आईपीसी के तरह उसे अपराध मानते हुए तीन साल की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सितारों की फिल्में 200-300 करोड़ जैसे पैमानों पर आंकी जाती हैं, लेकिन उसका फायदा गरीबों को नहीं मिलता। बतौर मिश्रा, इन फिल्मों की पूरी रकम जब्त करके महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए खर्च करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।