Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया की मौत से दुखी 12 साल के बच्चे ने भी कर ली खुदकुशी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Jun 2013 04:09 PM (IST)

    कम उम्र में जिया खान की मौत ने जैसे बॉलीवुड में सबको सन्न कर दिया है, ठीक उसी तरह जिया के फैंस को भी जिया की मौत का गहरा सदमा लगा है। ऐसे ही जिया के एक फैन ने जिया की मौत के बाद खुदकुशी कर ली। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले 12 साल के बाबू ने जिया की मौत के दूसरे दिन अपने घर की छत पर लगी हुक से लटक क

    Hero Image

    नई दिल्ली। कम उम्र में जिया खान की मौत ने जैसे बॉलीवुड में सबको सन्न कर दिया है, ठीक उसी तरह जिया के फैंस भी उसकी मौत के लेकर गहरे सदमे में हैं। ऐसे ही एक फैन ने जिया की मौत के बाद खुदकुशी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले 12 साल के बाबू ने जिया की मौत के दूसरे दिन अपने घर की छत पर लगी हुक से लटक कर अपनी जान दे दी।

    जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि गुरुनानक बस्ती में रहने वाला बाबू जिया की मौत से काफी दुखी था। लड़के ने जिया की मौत का पूरा मामला टीवी पर देखा और उसके बाद से बिल्कुल चुप हो गया। इसके बाद घर पर खुद को अकेला पाकर बाबू ने अपनी जान ले ली।

    गौरतलब है कि दो दिनों पहले अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को अब तक जिया की मौत की वजह नहीं पता चल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर