इस नए जोड़े को बॉलीवुड ने जमकर दी बधाई
आखिरकार बॉलीवुड की ये चर्चित जोड़ी रिश्ते में बंध ही गई। हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की। कई बार दोनों की शादी की खबरें चर्चा में आईं लेकिन इस बार खबर पुख्ता हो गई है। पूरे बॉलीवुड को इस शादी का बेसब्री से इन्तजार था। सेलेब्रिटिज ने सोशल नेटवर्किग साइट्स पर दोनों को शादी की खूब सारी बधाई दी।

मुंबई। आखिरकार बॉलीवुड की ये चर्चित जोड़ी रिश्ते में बंध ही गई। हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की। कई बार दोनों की शादी की खबरें चर्चा में आईं लेकिन इस बार खबर पुख्ता हो गई है। पूरे बॉलीवुड को इस शादी का बेसब्री से इन्तजार था। सेलेब्रिटिज ने सोशल नेटवर्किग साइट्स पर दोनों को शादी की खूब सारी बधाई दी।
-शाहरुख ने ट्वीट किया, तहे दिल से दोनों को दुआ देता हूं। हर छोटी बड़ी खुशियां मेरे दोस्त को मिले।
-करण जौहर ने लिखा, फाइनली मिस्टर एंड मिसेज चोपड़ा, लव यू बोथ।
-आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा ने ट्वीट किया कि रानी मुखर्जी का चोपड़ा परिवार में स्वागत है, इस जोड़ी को खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं।
-यश राज फिल्म्स के वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग कम्यूनिकेशन) रफीक गंगजी ने लिखा, बीती रात दोनों ने शादी की, इस शादी में बस खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे।
-क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट किया, आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी के साथ नई फिल्म बनाएंगे, 'रब ने चढ़ा दी घोड़ी।' जडेजा ने इस बहाने आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा की टांग भी खींची।
-पंखुडंी लिखती हैं, पहले आदित्य ने रानी से पूछा मुझसे दोस्ती करोगे, फिर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वादा किया और फिर अब बैंड बाजा बारात लेकर आ गए।
-दीपक लिखते हैं कि कपूर और खान के बाद अब चोपड़ा सरनेम बॉलीवुड में गूंजेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।