Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अब ये स्टार्स भी करेंगे शादी?

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2014 10:35 AM (IST)

    बॉलीवुड के लिए शादी का सीजन है। जहां साल 2013 में ऋतिक-सुजैन का रिश्ता टूटा वहीं दूसरी तरफ साल 2014 की शुरुआत में जॉन अब्राहम की प्रिया रुंचाल के साथ शादी की खबर मिली। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा-साल 2011 में खबर मिली थी कि बहुत जल्द ही रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। साल 2011 के

    मुंबई। बॉलीवुड के लिए शादी का सीजन है। जहां साल 2013 में ऋतिक-सुजैन का रिश्ता टूटा वहीं दूसरी तरफ साल 2014 की शुरुआत में जॉन अब्राहम की प्रिया रुंचाल के साथ शादी की खबर मिली।

    रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा-साल 2011 में खबर मिली थी कि बहुत जल्द ही रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। साल 2011 के साथ-साथ साल 2012 और 2013 बीत गया पर रानी मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा की दुल्हनिया नहीं बनीं हालांकि बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार साल 2014, 10 फरवरी को आदित्य-रानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहाना देओल और वैभव वोरा-

    धर्मेद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना फरवरी में वैभव वोरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। अहाना की वैभव वोरा से मुलाकात एशा देओल की शादी में हुई थी और वहीं से दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में पसंद कर लिया था। बिपाशा बसु और हरमन बावेजा-जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल के साथ शादी कर ली इसलिए इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि साल 2014 में बिपाशा बसु भी हरमन बावेजा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

    पढ़ें:10 फरवरी को एक दूजे के हो जाएंगे रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा!

    सोहा अली खान और कुणाल

    खेमू-सोहा अली खान और कुणाल खेमू के रिश्ते पर इन दोनों के परिवार की मुहर लग चुकी है, खासतौर पर सैफ अली खान की। उम्मीद है कि साल 2014 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू विवाह रचा लेंगे।

    अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत-सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से फिल्मों का रुख कर लिया जिसके साथ ही उनका अंकिता लोखंड़े के साथ रिश्ता अगले पड़ाव की ओर बढ़ गया। साल 2014 में सुशांत-अंकिता की शादी लगभग सौ फीसदी तय है।

    प्रीति देसाई और अभय देओल-जब इतने सारे सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो ऐसे में अभय देओल और प्रीति देसाई भी साल 2014 में एक-दूसरे के जीवनसाथी बन ही जाएंगे।

    यह तो रही उन जोड़ियों की बातें जो शायद साल 2014 में विवाह रचा लेंगी पर फिल्मी दुनिया में कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जिनके विवाह की उम्मीदें कोसों दूर तक भी नजर नहीं आ रही हैं। लगता है साल 2014 भी सलमान खान के लिए केवल नं0.1 बैचलर का खिताब बनकर ही रह जाएगा। प्रीति जिंटा, तब्बू ना जाने कितनी और ऐसी अभिनेत्रियों के नाम हैं जिन्हें शायद आप इस साल भी दुल्हन के रूप में देख पाएं।

    पढ़ें:बड़ा खुलासा! 2011 में ही जॉन अब्राहम ने प्रिया से कर ली थी शादी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर