Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: क्रिसमस के रंग में कुछ यूं नज़र आए आपके फेवरेट फ़िल्म स्टार्स!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 03:51 PM (IST)

    क्रिसमस के रंग से बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अछूते नहीं, कोई सैंटा बना है तो कोई गिफ़्ट पाकर खुश है...

    मुंबई। आज क्रिसमस डे है। देश में हर तरफ इस फेस्ट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ऐसे में हमारे फ़िल्म स्टार्स कैसे पीछे रहने वाले हैं। कई स्टार्स ने अपने इन्सटाग्राम अकाउंट से क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन फर्नांडिस ने तो कुछ विडियो भी शेयर किए साथ ही एक तस्वीर में वो अपने परिजनों के साथ क्रिसमस ट्री के सामने नज़र आ रहीं हैं। जैकलिन ने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि- 'फर्नांडिस फैमिली की तरफ से मेरी क्रिसमस'

    Merry Christmas from the Fernandez family!! Missing you @wfdez88 @geraldinewalker55 🎄🎁❤️️

    A photo posted by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

    सोनाक्षी सिन्हा भी रेड ड्रेस में सैंटा के लुक में नज़र आ रही हैं। सोनाक्षी बीती रात बिग बॉस के घर सैंटा बन कर भी गई थीं।

    Red is the color of the season! Spread some christmas cheer in the #BiggBoss house styled by @mohitrai (tap for creds) hair and makeup @niluu9999 and @sheetalfkhan! #sonastylefile #santaslittlehelper

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर सबको विश करते हुए अपनी आने वाले फ़िल्म 'जॉली एलएलबी' की तर्ज़ पर जॉली क्रिसमस कहा है।

    ‪Kal Christmas Hai Doston!!! Wish you a Jolly Christmas... have a great day!!‬

    A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि- 'क्रिसमस एट वर्क'

    Christmas at work #cameralife

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    क्रिसमस के रंग से बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अछूते नहीं, कोई सैंटा बना है तो कोई गिफ़्ट पाकर खुश है, तो कोई इसी बहाने अपनी फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त।