Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Freak हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स, कोई है Apps का दीवाना तो कोई वीडियो गेम्स का

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 07:23 AM (IST)

    आइये आपको बतातें हैं टेक्नोलॉजी और इन सेलेब्स की प्रेम कहानी- ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tech Freak हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स, कोई है Apps का दीवाना तो कोई वीडियो गेम्स का

    मुंबई। टेक्नोलॉजी तेज़ी से बाद रही है और आम इन्सान की तरह बॉलीवुड भी इसका दीवाना हो रहा है। बॉलीवुड के स्टार्स Tech Freak होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि आपके फ़ेवरेट स्टार्स टेक्नोलॉजी को बहुत तेज़ी से अपनाते हैं और इससे obsessed होते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि इस Tech Freak सेलेब्स की लिस्ट में शाह रुख़ ख़ान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और भी कई सेलेब्स शामिल हैं। आइये आपको बतातें हैं टेक्नोलॉजी और इन सेलेब्स की प्रेम कहानी-

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फोटोग्राफर परेशा मेहता के स्टूडियो का किया उद्घाटन

    1. प्रियंका चोपड़ा

    देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को डिजिटल कैमरा और आय-पैड से बड़ा प्यार है। ट्रेवल करते हुए उन्हें तस्वीरें खींचना और गाने सुनना बहुत पसंद हैं।

    2. शाह रुख़ ख़ान 

    शाह रुख़ ख़ान को वीडियो गेम्स का बहुत शौक है और आपको यकीन नहीं होगा कि वो अपने बेटे अबराम के साथ बच्चों वाले वीडियो गेम्स भी खेलते हैं और इसे बहुत एन्जॉय भी करते हैं।

    3. रणबीर कपूर 

    रणबीर कपूर को मोबाइल गेम्स का शौक है वो अक्सर फ़िल्म के सेट्स पर कैंडी क्रश खेलते हुए पाए जाते हैं और सुना है रणबीर हर नए गेम को एक बार डाउनलोड करके ज़रूर देखते हैं।

    4. रणवीर सिंह 

    रणवीर टेक्नोलॉजी को एंटरटेनमेंट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। रणवीर को गाने सुनने का बहुत शौक है और आप नोट करना कि वो अक्सर हेडफ़ोन लगाए ही स्पॉट किये जाते हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर्स का भी शौक है, याद है पुराने रेडियो के डिजाईन का उनका स्पीकर जो वो हर जगह लिए घूमते थे?

    5. सोनम कपूर 

    मिस फ़ैशनिस्ता सोनम कपूर को मोबाइल एप्स से बड़ा प्यार है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उन्हें बहुत पसंद है सोशल मीडिया एप, मेकअप, फ़ैशन और भी तरह तरह के एप वो अपने मोबाइल पर डाउनलोड करती रहती हैं।

    6. अमिताभ बच्चन 

    अमिताभ ट्वीटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं, इसके अलावा वो आए दिन आने वाले नए-नए सोशल मीडिया को सीखने की कोशिश करते रहते हैं। अमिताभ को फ़ोटो एडिटींग सॉफ्टवेयर और एप्स भी बहुत पसंद है। ट्विटर पर वो अक्सर तरह तरह के एडिट्स का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

    7. कटरीना कैफ़ 

    कटरीना कैफ़ ने हाल ही में फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर आकर साबित कर दिया है कि उन्हें सोशल मीडिया कितना पसंद हैं, मज़े की बात यह है कि वो इन प्लेटफार्म पर एक्टिव भी ख़ूब हैं। इसके अलावा कटरीना को डिजिटल कैमरा और पोर्टेबल चार्जर का बड़ा शौक है।

    8. सोनाक्षी सिन्हा

    सोनाक्षी सिन्हा को अपने टेबलेट से बड़ा प्यार है, उन्हें मोबाइल्स भी पसंद है। मगर टेबलेट की बड़ी स्क्रीन उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है। सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहती हैं हैं जो उनके बदले कॉल का जवाब दे दे। Total Tech Freak!