Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणबीर कपूर नहीं कर रहे कट्रीना कैफ संग 'रोका'!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 01:41 PM (IST)

    रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये बात अब सभी जान गए हैं। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि रणबीर और कट्रीना कहां और कैसे शादी करेंगे? चर्चा थी कि मई के आखिर में रणबीर और कट्रीना का 'रोका' हो

    मुंबई। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये बात अब सभी जान गए हैं। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि रणबीर और कट्रीना कहां और कैसे शादी करेंगे? चर्चा थी कि मई के आखिर में रणबीर और कट्रीना का 'रोका' हो जाएगा। लेकिन रणबीर का कहना है कि वह कट्रीना के साथ 'रोका' की रस्म नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो कट्रीना-दीपिका मिलकर ही रणबीर का कर सकती हैं भला!

    आखिर कट्रीना से रणबीर कैसे शादी करने के बारे में सोच रहे हैं? रणबीर ने कहा, 'मेरे और कट्रीना के 'रोका' की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। एक बार जब हम शादी करने के बारे में फैसला कर लेंगे, तो सबको पता चल जाएगा। शादी करना मेरे जीवन का एक बड़ा फैसला होगा। हालांकि अभी मैं अपनी जिंदगी से खुश और निश्चिंत हूं। मैं प्यार में हूं और जब हम अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहेंगे, तो सबको पता चल जाएगा।'

    'बॉम्बे वेल्वेट' की कमाई में गिरावट, 'पीकू' भी पड़ रही भारी

    साथ ही रणबीर ने साफ किया कि वह कट्रीना के साथ रोका की रस्म नहीं करने जा रहे। उन्होंने कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि 'रोका' जैसी रस्म उन शादियों में होती है, जहां रिश्ता दो परिवार तय करते हैं। ऐसे में दुल्हा-दुल्हन को आपस में बात करने का मौका नहीं मिलता है, इसलिए 'रोका' जैसी रस्म परिवार के लोग रखते हैं। लेकिन मेरे और कट्रीना के रिश्ते के बारे में आप सब लोग जानते हैं। हम प्रेम विवाह करने जा रहे हैं। ऐसे में 'रोका' जैसी रस्म का कोई मतलब नहीं बनता है।'

    शादी के ऐलान के बाद रणबीर ने कट्रीना के साथ देखी फिल्म

    वैसे सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर की पिछली रिलीज फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से रणबीर काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन ही लुढ़क गई, तो रणबीर को काफी धक्का लगा। सूत्रों की मानें तो रणबीर को इन दिनों अपने भविष्य की चिंता सता रही है। शायद इसीलिए रणबीर ने 'रोका' की रस्म को रोक दिया है।