असहनशीलता वाले बयान पर शाहरुख के सपोर्ट में फिल्मी हस्तियां
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान देश में बढ़ रही असहनशीलता को लेकर दिए गए बयान के चलते बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके बचाव में उतर आए हैं। शाहरुख ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है जिससे देश के

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान देश में बढ़ रही असहनशीलता को लेकर दिए गए बयान के चलते बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके बचाव में उतर आए हैं।
गेम ऑफ थ्रोन्स में न्यूड होने को तैयार हैं नील नितिन मुकेश
शाहरुख ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है जिससे देश के विकास में बाधा आती है। इसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
योगी आदित्यनाथ ने तो शाहरुख की तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से कर डाली थी। इसके बाद अनुपम को शाहरुख के सपोर्ट में सामने आना पड़ा।
अनुपम ने ट्विटर पर कहा, 'बीजेपी के कुछ नेताओं को अपनी जुबान पर काबू करने और शाहरुख के बारे में बकवास बातें बंद करने की जरूरत है। वो एक राष्ट्रीय आइकन हैं और हमें उनपर गर्व है।'
Some members of the BJP really need to control their tongue & stop talking rubbish about @iamsrk. He is a national icon & We r PROUD of him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 4, 2015
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने शाहरुख का पाकिस्तानी एजेंट बता दिया था। इसके बाद फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने सभी को मिलकर साध्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने के खिलाफ राष्ट्रपति को एक जॉइंट लेटर साइन करके देते हैं। इस लेटर को कौन तैयार करेगा?'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं टीवी पर शाहरुख के खिलाफ साध्वी की प्रतिक्रिया देखकर हैरान रह गई। ये लोग देश को बांट देना चाहते हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।'
Can't believe Sadhvi's reaction to SRK on tv! They're ones who want to break the country apart! There should be legal action against her!
— Aparna Sen (@senaparna) November 3, 2015
रघु राम ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि किसी की देशभक्ति पर सवाल उठाने का हक किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी की आलोचना करना देशद्रोह नहीं कहलाता, बल्कि ये लोकतांत्रिक है। These clowns are no one to question anyone's patriotism. Honest criticism isn't anti-national. It's democratic #IStandwithSRK
— Raghu Ram (@tweetfromRaghu) November 4, 2015
Imo anyone who attacks critics as anti-national coz of their religion is anti-democracy, and hence, anti-national themselves #IStandwithSRK
— Raghu Ram (@tweetfromRaghu) November 4, 2015
सिंगर विशाल डडलानी ने भी शाहरुख के सपोर्ट में कई ट्वीट किए। Going too far with this #BJPDestroyingIndia hashtag. Intolerance ka jawaab tolerance se diya jaana chahiye. #IndiaFirst #IndiaStandsWithSRK
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 4, 2015
No rabid maniacs can 'destroy' India. An inclusive India was here before them & will be here long after them. Peace & love will ALWAYS win!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 4, 2015
शाहरुख के सपोर्ट में उतरी फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां देश में बढ़ रही असहिष्णुता के खिलाफ 7 नवंबर को नई दिल्ली में इंडिया गेट से सुबह 10 बजे मार्च निकालेंगी। #MarchForIndia will start from India Gate, New Delhi at 10am on 7th Nov. All INDIANS are invited. Jai Ho.:) #IndiaIsTolerant
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 4, 2015
मोटी रकम ऑफर होने के बावजूद जैकलिन ने डांस करने से किया इंकार 
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।