Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असहनशीलता वाले बयान पर शाहरुख के सपोर्ट में फिल्मी हस्तियां

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 09:04 AM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान देश में बढ़ रही असहनशीलता को लेकर दिए गए बयान के चलते बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके बचाव में उतर आए हैं। शाहरुख ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है जिससे देश के

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान देश में बढ़ रही असहनशीलता को लेकर दिए गए बयान के चलते बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके बचाव में उतर आए हैं।

    गेम ऑफ थ्रोन्स में न्यूड होने को तैयार हैं नील नितिन मुकेश

    शाहरुख ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है जिससे देश के विकास में बाधा आती है। इसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

    योगी आदित्यनाथ ने तो शाहरुख की तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से कर डाली थी। इसके बाद अनुपम को शाहरुख के सपोर्ट में सामने आना पड़ा।

    अनुपम ने ट्विटर पर कहा, 'बीजेपी के कुछ नेताओं को अपनी जुबान पर काबू करने और शाहरुख के बारे में बकवास बातें बंद करने की जरूरत है। वो एक राष्ट्रीय आइकन हैं और हमें उनपर गर्व है।'

    विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने शाहरुख का पाकिस्तानी एजेंट बता दिया था। इसके बाद फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने सभी को मिलकर साध्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।

    उन्होंने ट्वीट किया, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने के खिलाफ राष्ट्रपति को एक जॉइंट लेटर साइन करके देते हैं। इस लेटर को कौन तैयार करेगा?'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा, 'मैं टीवी पर शाहरुख के खिलाफ साध्वी की प्रतिक्रिया देखकर हैरान रह गई। ये लोग देश को बांट देना चाहते हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।'

    रघु राम ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि किसी की देशभक्ति पर सवाल उठाने का हक किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी की आलोचना करना देशद्रोह नहीं कहलाता, बल्कि ये लोकतांत्रिक है।

    सिंगर विशाल डडलानी ने भी शाहरुख के सपोर्ट में कई ट्वीट किए।

    शाहरुख के सपोर्ट में उतरी फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां देश में बढ़ रही असहिष्णुता के खिलाफ 7 नवंबर को नई दिल्ली में इंडिया गेट से सुबह 10 बजे मार्च निकालेंगी।

    मोटी रकम ऑफर होने के बावजूद जैकलिन ने डांस करने से किया इंकार