Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटी रकम ऑफर होने के बावजूद जैकलीन ने डांस करने से किया इनकार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 07:40 AM (IST)

    फिल्‍म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जैकलीन फर्नांडिज ने एक शो में डांस करने से मना कर दिया है। जैकलीन का इस शो में सम्मान भी होना था।

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जैकलीन फर्नांडिज ने एक शो में डांस करने से मना कर दिया है। जैकलीन का इस शो में सम्मान भी होना था।

    'बिग बॉस' के टास्क के लिए गंजे भी हो गए अमन वर्मा

    फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि जैकलीन को ऑफर मिला था कि उन्हें दुबई में एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करना है। यहां उनका सम्मान भी किया जाएगा। 'स्टाइल आइकॉन' की ट्रॉफी दी जाएगी। मगर एक्ट्रेस ने यह ऑफर लेने से मना कर दिया। इसका कारण था कि आयोजकों ने केवल एक हफ्ते पहले ही उनसे संपर्क किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, सलमान-सोनम के लिए नोएडा में उमड़ी भारी भीड़, डांस भी किया

    सूत्र ने बताया 'इवेंट बुधवार को ही होना था। मगर जैकलीन से पिछले सप्ताह ही बातचीत की गई थी। उन्होंने इस समय ही बता दिया था कि वो हमेशा अपनी डांस टीम के साथ परफॉर्म करती हैं। यह टीम बांद्रा में रहती है। ऐसे में अभ्यास के लिए भी समय चाहिए होता है। आयोजक जैकलिन को मोटी रकम देने के लिए राजी थे। मगर जैकलीन ने ऑफर नहीं लिया। जैकलिन ने कहा कि आप लोगों को थोड़ा पहले मेरे पास आना था।'

    'बाजीराव मस्तानी' का पहला पोस्टर जारी, योद्धा के रूप में दिखे रणवीर

    जैकलीन इस अवॉर्ड को लेने के लिए दुबई पहुंची। मगर खबरी ने बताया 'जैकलीनअभी भी वहां ही कुछ दिन रुकेंगी। मुंबई आने से पहले वो कुछ समय वहां भी गुजारेंगी। वो इस बात को लेकर उत्साहित है कि स्टाइल सेंस के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा।'