रियो ओलंपिक्स में धूम मचा रहा है अक्षय कुमार का ये गाना, देखें वीडियो
वीडियो देखकर पता चल रहा है, कि ये अक्षय कुमार के गाने को दोनों तैराकों ने एक नया ही अंदाज दे दिया है।
मुंबई। रियो ओलंपिक्स की पदक तालिका में भले ही भारत का स्कोर जीरो हो, लेकिन एक उपलब्धि जरूर दिल को सुकून दे सकती है। खेलों के इस महाकुंभ में भी बॉलीवुड का जलवा छाया हुआ है।
सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में मैक्सिको के केरेम और नूरिया की जोड़ी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा-मीटा' के गाने आइला रे आइला पर परफॉर्म करके फाइनल में जगह बना ली है। 2010 की इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ये गाना अक्षय कुमार और कायनात अरोरा पर फिल्माया गया था, जबकि दलेर मेंहदी ने आवाज दी थी।
रितिक-आशुतोष ने पहले ही देख लिया था मोहेंजो-दारो का भविष्य
ओलंपिक में हुई इवेंट का वीडियो सेलेब्रटी फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने सोशल मीडिया में साझा किया है। वीडियो देखकर पता चल रहा है, कि ये अक्षय कुमार के गाने को दोनों तैराकों ने एक नया ही अंदाज दे दिया है।
अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए सोनू सूद हुए टॉपलेस, देखें तस्वीर
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब किसी इंटरनेशनल खेल इवेंट में बॉलीवुड का तड़का लगा हो। इससे पहले कजरारे, डोला रे, सिलसिला, बोलें चूड़ियां और ढोल बाजे जैसे गानें अलग-अलग इवेंट्स में इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।Mexican #SynchronisedSwimming team dancing to 'Aila Re Aila' 😄👍🏽💃🏽👯
Too Good@akshaykumar @dalermehndi pic.twitter.com/yrGjv4XWzt— atul kasbekar (@atulkasbekar) August 15, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।