Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियो ओलंपिक्स में धूम मचा रहा है अक्षय कुमार का ये गाना, देखें वीडियो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 03:03 PM (IST)

    वीडियो देखकर पता चल रहा है, कि ये अक्षय कुमार के गाने को दोनों तैराकों ने एक नया ही अंदाज दे दिया है।

    Hero Image

    मुंबई। रियो ओलंपिक्स की पदक तालिका में भले ही भारत का स्कोर जीरो हो, लेकिन एक उपलब्धि जरूर दिल को सुकून दे सकती है। खेलों के इस महाकुंभ में भी बॉलीवुड का जलवा छाया हुआ है।

    सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में मैक्सिको के केरेम और नूरिया की जोड़ी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा-मीटा' के गाने आइला रे आइला पर परफॉर्म करके फाइनल में जगह बना ली है। 2010 की इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ये गाना अक्षय कुमार और कायनात अरोरा पर फिल्माया गया था, जबकि दलेर मेंहदी ने आवाज दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक-आशुतोष ने पहले ही देख लिया था मोहेंजो-दारो का भविष्य

    ओलंपिक में हुई इवेंट का वीडियो सेलेब्रटी फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने सोशल मीडिया में साझा किया है। वीडियो देखकर पता चल रहा है, कि ये अक्षय कुमार के गाने को दोनों तैराकों ने एक नया ही अंदाज दे दिया है।

    अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए सोनू सूद हुए टॉपलेस, देखें तस्वीर

    वैसे ये पहली बार नहीं है, जब किसी इंटरनेशनल खेल इवेंट में बॉलीवुड का तड़का लगा हो। इससे पहले कजरारे, डोला रे, सिलसिला, बोलें चूड़ियां और ढोल बाजे जैसे गानें अलग-अलग इवेंट्स में इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।