Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है! 'गे लोगों से भरा पड़ा है बॉलीवुड'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 03:03 PM (IST)

    विदेशों में भले ही समलैंगिक(गे) लोगों को मान्‍यता मिल गई है, लेकिन भारत में आज भी इन्‍हें अच्‍छी नजरों से नहीं देखा जाता। इसलिए भारत में कोई खुलकर यह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। विदेशों में भले ही समलैंगिक(गे) लोगों को मान्यता मिल गई है, लेकिन भारत में आज भी इन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता। इसलिए भारत में कोई खुलकर यह नहीं कहता कि वह 'गे' है। लेकिन हिंदी फिल्मों की एक हीरोइन का कहना है कि बॉलीवुड 'गे' लोगों से भरा पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: एक और विवाद में फंसी 'नानक शाह फकीर', धरने पर बैठे टॉम अल्टर

    यह एक्ट्रेस हाल ही में समलैंगिक समुदाय के साथ जुड़ गई है। हम बात कर रहे हैं किरण खेर की, जो भाजपा की सांसद भी हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छवि खबर के मुताबिक किरण खेर का कहना है कि हमें किस काम में मजा आता है, ये हमारा व्यक्तिगत मामला है। मेरे भी कई दोस्त 'गे' कम्युनिटी से हैं। लेकिन लोग इन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखते और इनका मजाक उड़ाते हैं। इसलिए मैं इनके समर्थन में खड़ी हुई हूं।

    इसे भी पढ़ें: मिल गई 'दंगल' के पहलवान आमिर खान की बेटी!

    किरण खेर को यकीन है कि एक दिन 'गे' लोगों को भी सामान्य रूप से देखा जाएगा। उन्होंने बताया, 'बॉलीवुड में बहुत सारे गे लोग हैं। गे लोगों से भरा पड़ा है बॉलीवुड, लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आते। ऐसे लोगों को झूठ बोलना पड़ता है कि वे 'गे' नहीं स्ट्रेट हैं।'

    इसे भी पढ़ें: अब विदेशों में दिल जीतने के लिए तैयार 'दम लगा के हईशा'