Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज़ादी के 70 साल: स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गया जब बॉलीवुड, सबने कहा- 'जय हिंद', देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 07:53 AM (IST)

    फ़िल्म और टीवी जगत के तमाम सेलेब्स ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं..

    आज़ादी के 70 साल: स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गया जब बॉलीवुड, सबने कहा- 'जय हिंद', देखें तस्वीरें

    मुंबई। सारे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी लोगों में आज़ादी के इस महापर्व को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला।

    आज़ादी के इस जश्न में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा। तमाम सेलिब्रिटीज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दिन दिन की शुभकामनाएं दी हैं। सबने एक सुर में कहा- जय हिंद! आइये देखते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर राष्ट्रध्वज को सैल्यूट करते हुए यह तस्वीर शेयर की है और सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़, सलमान और नवाज़ समेत इन 7 सेलेब्रिटीज़ को ज़रूरी है 'आज़ादी', जानिए किससे

    प्रियंका चोपड़ा अपने इन्स्टाग्राम पेज पर कुछ इस अंदाज़ में हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कह रही हैं।  प्रियंका फिलहाल देश से बाहर हैं!

     

    Independence Day #Vibes 🇮🇳#MyHeartBelongsToIndia

    A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

     बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख़ ख़ान ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सबको शुभकामनाएं दी हैं। हाल ही में उनकी फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज़ हुई थी। 

    अभिनेता वरुण धवन ने इस ख़ास दिन पर देश के वीर जवानों को याद करते हुए यह वीडियो शेयर किया है। 

     

    Happy Independence Day 🇮🇳🙏. Today we can enjoy this day only because of our jawaans who sacrifice their lives for us. #jaihind. Feel so much love in my heart for my country and my countrymen. India is such a beautiful country. The fact that so many religions and cultures have lived together for so many years in this country proves that we are a leading democracy with a big heart

    A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

    माधुरी दीक्षित तिरंगा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं- आप सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। 

     

    ‪आप सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें। Happy Independence day! ‬

    A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

     फ़रहान अख़्तर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी है। जल्द ही उनकी फ़िल्म 'लखनऊ सेन्ट्रल' रिलीज़ होने वाली है।

    सुष्मिता सेन ने भी इस मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सुष्मिता के अलावा तमाम सेलेब्स भी इस मौके पर लगातार देशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।   

    यह भी पढ़ें: भगत सिंह का दीवाना है बॉलीवुड, शहीदे-आज़म पर 70 साल में बन चुकी हैं 7 फ़िल्में

     

    Grounded yet Soaring!!!! Such is the balance of my #motherland INDIA!!!!👏👏👏🙏❤️💃🏻😍Being INDIAN is my first most powerful identity, one that I honour everyday of my life with pride, unshakeable allegiance, love,tolerance, self and mutual respect, being spirited, being hopeful, being gracious...all of the qualities THIS Mother has taught me!!!👏👏🙏❤️🇮🇳 Happy 70th Independence Day India!!!❤️🇮🇳remembering the sacrifices in the past and speeding ahead towards a glorious future!!! Godspeed!!! #proudindian #jaihind 🙏🇮🇳❤️💃🏻

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस बाबत ट्वीट करके सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने लिखा कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है!

    बहरहाल, इनके अलावा टीवी जगत से जुड़े तमाम सेलेब्स ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने फैंस और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं!