Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये डायरेक्टर्स कर चुके हैं फ़िल्मों में कैमियो, आख़िरी वाला देखकर पक्का चौंक जाएंगे

    ज़ोया अख़्तर कई फ़िल्मों में कैमियो करती नज़र आती रही हैं। इन फ़िल्मों में एक अहम फ़िल्म तो उनके भाई फ़रहान की ही फ़िल्म रही है।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 05:04 PM (IST)
    ये डायरेक्टर्स कर चुके हैं फ़िल्मों में कैमियो, आख़िरी वाला देखकर पक्का चौंक जाएंगे

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। फ़र्ज़ कीजिए, आप एक फ़िल्म देख रहे हैं और किसी सीन में एक ऐसा चेहरा अचानक आ जाता है, जिसकी आपने उम्मीद नहीं की होगी। आप सरप्राइज़ होते हैं और फिर हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहते हैं, अरे ये तो फ़लां डायरेक्टर है। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे कैमियोज़ के बारे में बता रहे हैं। आख़िरी वाला तो आपको निश्चित रूप से चौंका देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ोया अख़्तर

    ज़ोया अख़्तर कई फ़िल्मों में कैमियो करती नज़र आती रही हैं। इन फ़िल्मों में एक अहम फ़िल्म तो उनके भाई फ़रहान की ही फ़िल्म रही है। 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' में ज़ोया 'उफ्फ तेरा बदन' डांस नंबर में क्राउड का हिस्सा बनी नज़र आयीं। यही नहीं, फ़िल्म 'कामसूत्र' में भी उनका कैमियो थीं।

    रेमो डिसूज़ा

    रेमो डिसूज़ा ने फ़िल्म मीनाक्षी के एक गाने में कैमियो किया था। एक इंटरव्यू में रेमो ने बताया था कि यह संयोग ही था, जब एमएफ हुसैन ने उन्हें ऑनस्क्रीन आने को कह दिया था।

     

    राकेश ओम प्रकाश मेहरा

    राकेश ओम प्रकाश मेहरा फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एयरक्राफ्ट पायलेट की भूमिका में कैमियो करते नज़र आए थे। प्रकाश झा  अपनी कई फ़िल्मों में कैमियो करते रहे हैं, फिर चाहे आरक्षण हो या सत्याग्रह या फिर राजनीति।

    सुभाष घई

    सुभाष घई तो फ़िल्मों में अभिनय करने ही आये थे। शायद यही वजह है कि एक्टिंग का शौक वह कुछ इस तरह पूरा करते हैं। वह अपनी कई फ़िल्मों में एक शॉट ज़रूर देते थे। आप उन्हें परदेस, राम लखन जैसी फ़िल्मों में स्पॉट कर सकते हैं।

    अनुराग बसु

    अगर आपने ग़ौर किया हो तो हाल ही में आयी जग्गा जासूस के गल्ती से मिस्टेक गाने में उन्हें स्पॉट किया जा सकता है।

     

    राजकुमार हिरानी

    राजकुमार हिरानी को लेकर ख़बर है कि वह संजय दत्त की बायोपिक में सुभाष घई वाला छोटा सा किरदार निभाते नज़र आएंगे।

    राज कुमार गुप्ता

    राज कुमार गुप्ता अपनी ही फ़िल्म 'नो वैन किल्ड जेसिका' के एक सीन में नज़र आए थे। वह सीन रानी मुखर्जी के साथ था।

     

    फ़राह ख़ान

    फ़राह ख़ान तो कई फ़िल्मों में कैमियो किये हैं। हाल ही में वो 'मुन्ना माइकल' में नज़र आयी थीं। 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना' में भी वह नज़र आ चुकी हैं।

    अयान मुखर्जी

    अयान मुखर्जी फ़िल्म 'कल हो ना हो' में एक सीन में नज़र आये थे।

     

    करण जौहर

    करण जौहर फ़िल्म 'कभी अलविदा ना कहना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में छोटे से किरदार में नज़र आ चुके हैं। 

     

    एसएस राजामौली

    बाहुबली में अगर आपको याद हो, तो डायरेक्टर एसएस राजमौली एक गाने में नज़र आये थे। राजामौली का किरदार शराब विक्रेता का था।