Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर पर सदमे में बॉलीवुड, अब कमल हासन ने कही बड़ी बात

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 04:40 PM (IST)

    शबाना आज़मी ने अपने पिता कैफ़ी आज़मी के शेर के ज़रिए अपनी बात रखी, उन्होंने लिखा- ''होंठों को सीके देखिए पछताएंगे आप, हंगामे जाग उठते हैं अक्सर घुटन के बाद।''

    पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर पर सदमे में बॉलीवुड, अब कमल हासन ने कही बड़ी बात

    मुंबई। बेंगलुरू की सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गौरी को बेबाक़ और बेख़ौफ़ पत्रकार के रूप में जाना जाता था। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने गौरी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने इस प्रकरण पर अफ़सोस जताया है। उन्होंने लिखा है कि बंदूक से बहस जीतना सबसे घटिया तरीक़ा है। जो लोग गौरी लंकेश के लिए दुख जता रहे हैं, उन सभी के साथ मेरी संवेदनाएं। सोनम कपूर ने हत्या पर आक्रोश जताते हुए लिखा है, ''गौरी लंकेश के मर्डर से बेहद दुखी और आक्रोशित हूं। वक़्त आ गया है कि हम हिंसक विचारधाराओं को चुप कराएं और अपराधियों को न्याय के समक्ष लाएं।'' डायरेक्टर कबीर ख़ान ने इस तरह की घटनाओं को ग़ैलोकतांत्रिक ठहराते हुए लिखा, ''किसी को उसके विचारों के लिए मार देना लोकतांत्रिक नहीं है, ये बनाना रिपब्लिक की शुरुआत है, जहां हिंसा शब्दों से तेज़ आवाज़ में बोलती है।'' प्रख्यात फ़िल्ममेकर शेखर कपूर ने गौरी लंकेश की हत्या पर लिखा है कि बोलने की आज़ादी... मत-भिन्नता... और प्रजातंत्र... एक-एक करके मारे जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में ये एक्टर निभाएगा लीड रोल 

    जाने-माने राइटर जावेद अख़्तर ने हत्यारों की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए लिखा है, ''दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश। अगर एक ही विचारधारा के लोग मारे जा रहे हैं, तो मारने वाले किस तरह के लोग हैं।'' वहीं फ़िल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने लिखा है कि अगर आप एक महिला की हत्या करने पर उतारू हो जाते हैं तो साचिए आपके तर्क कितने कमज़ोर होंगे।'' फ़िल्ममेकर शिरीष कुंदर ने लिखा है, ''जब बुद्धिजीवी होना एक गाली बन जाए, तो शब्दों का जवाब गोलियों से दिया जाता है।''

    यह भी पढ़ें: टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड में बादशाहो है आठवें नंबर पर, टॉप फ़िल्म जानकर चौंक जाएंगे

    फ़रहान अख़्तर ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा, ''हम किस तरह का समाज बनते जा रहे हैं। परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं और उम्मीद है कि जल्द न्याय मिलेगा।'' फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा है, ''उनकी पत्रकारिता विकासवादी थी या नहीं, इस पर बहस हो सकती है, मगर हमने एक ज़िंदगी खो दी है, ये निंदनीय है।''

    यह भी पढ़ें: जूली समेत इन 8 फ़िल्मों में दिखाया जा चुका है ग्लैमर इंडस्ट्री का सफ़ेद झूठ और काला सच

    शबाना आज़मी ने अपने पिता कैफ़ी आज़मी के शेर के ज़रिए अपनी बात रखी, उन्होंने लिखा- ''होंठों को सीके देखिए पछताएंगे आप, हंगामे जाग उठते हैं अक्सर घुटन के बाद।'' मशहूर एक्टर और फ़िल्ममेकर नंदिता दास ने लिखा है, ''सदमे में हूं। एक शख़्स जिसे मैं जानती हूं और प्रशंसक हूं। मौजूदा दौर में मानवाधिकार का तेजी से पतन हुआ है।''

    यह भी पढ़ें: धोनी और सोनाक्षी से रह चुका है पहलाज निहलानी की जूली का कनेक्शन