Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी के प्रेग्‍नेंट होने को लेकर इन्‍होंने कर दिया खुलासा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2015 05:58 PM (IST)

    अब तक सिर्फ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी के प्रेग्‍नेंट होने की चर्चा थी, मगर अब उनके परिवार के एक सदस्‍य ने 'गलती' से इस खबर की पुष्टि कर दी है। जी हां, रानी मुखर्जी वाकई में प्रेग्‍नेंट हैं और उनके परिवार के जिस सदस्‍य ने इस खबर पर मुहर लगाई

    मुंबई। अब तक सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के प्रेग्नेंट होने की चर्चा थी, मगर अब उनके परिवार के एक सदस्य ने 'गलती' से इस खबर की पुष्टि कर दी है। जी हां, रानी मुखर्जी वाकई में प्रेग्नेंट हैं और उनके परिवार के जिस सदस्य ने इस खबर पर मुहर लगाई है, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी भाभी और टीवी एक्ट्रेस ज्योति मुखर्जी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति मुखर्जी ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, रानी प्रेग्नेंट हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या..हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के एक्टर ने खुद को बताया 'बिहारी'

    यह भी पता चला है कि पिछले साल अप्रैल में फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी करने वालीं रानी मुखर्जी को अगले साल जनवरी में बच्चा भी हो जाएगा। पिछले महीने की शुुरुआत में उनके प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई थी। एक सूत्र के मुताबिक, 'रानी मुखर्जी पिछले कुछ समय से मीडिया से दूर हैं और ऐसी चर्चा है कि वो प्रेग्नेंट हैं। वो हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाती नजर आई थीं। वो काफी रिलैक्स्ड दिखीं, साथ ही काफी ग्लो भी कर रही थीं। उन्होंने कैजुअल कपड़े पहन रखे थे और वो प्रसवपूर्व मसाज के लिए एक स्पा का चक्कर लगाती भी दिखीें।

    इसलिए अब नहीं बनेगी भारत की सबसे बोल्ड फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली'

    वहीं एक अन्य सूत्र ने बताया, रानी मुखर्जी जरूरी होने पर ही पब्लिक इवेंट के लिए बाहर निकलती हैं। 2004 में 'मर्दानी' के बाद उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की। हालांकि बीच में चर्चा थी कि उन्हें एक बायोपिक फिल्म में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाने का ऑफर मिला है, मगर अब सोनाक्षी सिन्हा यह किरदार कर रही हैं। खैर, रानी मुखर्जी की प्रेग्नेंसी को लेकर जब उनके प्रवक्ता से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से इंकार कर दिया।