कुछ यूं हुआ और सहम गईं मल्लिका
मल्लिका शेरावत का नाम आते ही उनकी बिंदास छवि हमारी आंखों में उतर आती है। पर जयपुर में कुछ ऐसी घटना हुई कि वह भी सहम गईं। दरअसल, जयपुर के बड़े बिजनेसमै ...और पढ़ें

मुंबई, (कुणाल एम शाह)। मल्लिका शेरावत का नाम आते ही उनकी बिंदास छवि हमारी आंखों में उतर आती है। पर जयपुर में कुछ ऐसी घटना हुई कि वह भी सहम गईं। दरअसल, जयपुर के बड़े बिजनेसमैन और नेताओं के कुछ लड़के शराब के नशे में भारी सुरक्षा इंतजामात के बावजूद मल्लिका के होटल रूम तक पहुंच गए। उन्होंने वहां ऐसा ड्रामा किया कि मल्लिका के डर के मारे पसीने छूट गए। डरी हुई मल्लिका को वापस शूटिंग जारी रखने के बारे में भी सोचना पड़ रहा है।
पढ़ें : मल्लिका के खिलाफ वारंट जारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, शहर में सभी को खबर है कि मल्लिका यहां भंवरी देवी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग करने आई हुईं हैं। वो जिस होटल में ठहरी हुई हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कुछ लड़के होटल के अंदर घुसने में कामयाब हुए और मल्लिका के कमरे तक पहुंच गए। वहां पहुंचकर इन लड़कों ने मल्लिका के रूम का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। यही नहीं, उन्होंने दरवाजे के बाहर गाने गाए और भद्दे कमेंट किए।
ऐसा होने पर मल्लिका काफी घबरा गईं और उन्होंने मदद के लिए होटल स्टाफ और स्पॉट ब्वॉयज को फोन किया। इन लोगों ने तुरंत आकर उन लड़कों को होटल से बाहर किया। मल्लिका की एक दोस्त बताती हैं कि वो इसकी शिकायत पुलिस से करने से सोच रही थीं, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया। इस घटना के बाद वह इतना डर गई हैं कि उन्हें वापस शूटिंग पर जाने के बारे में भी सोचना पड़ रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।