Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे फंसे किंग खान,बीएमसी वसूलेगा रैंप तोड़ने का खर्च

    बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आलीशान बंगले 'मन्नत' के बाहर अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ने के बाद अब बीएमसी उनसे इसका खर्च वसूल करेगी।

    By Test2 test2Edited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 01:49 AM (IST)

    लक्ष्मण सिंह (मिड-डे), मुंबई । बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आलीशान बंगले 'मन्नत' के बाहर अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ने के बाद अब बीएमसी उनसे इसका खर्च वसूल करेगी। इसके लिए उन्हें एक नोटिस भेजा गया है। इसमें रैंप तोड़ने के खर्च के तौर पर करीब दो लाख रुपये जमा कराने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी बांद्रा के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, 'हमने रैंप तोड़ने का खर्च जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। अगर वह सात दिनों के भीतर भुगतान करने में विफल रहते हैं तो इस राशि को उनके संपत्ति कर में जोड़ दिया जाएगा।' शाहरुख को मुंबई महानगरपालिका अधिनियम 489 (1) के तहत नोटिस भेजा गया है। उन्हें यह भुगतान सात कार्य दिवस के अंदर करना होगा। शाहरुख को पांच मार्च को नोटिस भेजा गया है। इस अधिनियम के तहत अवैध रूप से निर्मित ढांचे को तोड़ने का खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूलने का प्रावधान है।

    शाहरुख इस रैंप का उपयोग अपनी वैनिटी वैन खड़ी करने के लिए किया करते थे। हालांकि इसका कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। भाजपा सांसद पूनम महाजन ने अवैध रैंप को हटाने के लिए महापालिका के आयुक्त सीताराम कुंते को पत्र लिखा था। इसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया लेकिन रैंप नहीं हटाए जाने पर बीएमसी ने गत 13 फरवरी को उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। दो दिन में रैंप हटा दिया था।

    पढ़ें :

    शाहरुख के टीवी शो की शूटिंग के दौरान लगी स्टूडियो में आग

    पहले 'दिलवाले' और फिर 'रईस' बनेंगे शाहरुख!