Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ BMC ने जारी किया नोटिस, पड़ोसियों ने की शिकायत

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 02:56 PM (IST)

    अगर अनुष्का इस नोटिस पर रियेक्ट नहीं करती तो MMC की तरफ़ से उनपर कार्यवाई की जाएगी।

    अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ BMC ने जारी किया नोटिस, पड़ोसियों ने की शिकायत

    मुंबई। फिल्लौरी की सक्सेस की खुशियां मना रही अनुष्का शर्मा के खिलाफ उनके पड़ोसियों ने शिकायत दर्ज करवाई है और इस वजह से बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने अनुष्का को नोटिस भी भेज दिया है।

    दरअसल, पड़ोसियों का कहना है कि अनुष्का ने अपने घर के बाहर अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स बनवाया है और सोसाइटी के कानूनों का उल्लंघन किया है। अनुष्का मुंबई के वर्सोवा स्थित बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहती हैं। जहां 17वें फ्लोर पे रहने वाले बिल्डिंग के सेक्रेटरी का कहना है कि जब उन्होंने BMC में इसकी शिकायत की तो BMC अधिकारियों ने आकर इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स की जांच-पड़ताल की और इसे आपत्तिजनक बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के साथ होगा ये चेहरा 

    6 अप्रैल को जारी किये गए इस नोटिस में अनुष्का से बिल्डिंग के कॉमन पैसेज से इस इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को हटाने के लिए कहा गया है। अगर वो ऐसा नहीं करती तो MMC की तरफ़ से उनपर कार्यवाई की जाएगी। वैसे, अनुष्का की तरफ़ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।