कंपकपाती ठंड में इस अभिनेत्री ने किया शूट
विवेक अग्निहोत्री कश्मीर घाटी में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के साथ अपनी अगली फिल्म जुनूनियत की शूटिंग कर रहे हैं।
मुंबई। विवेक अग्निहोत्री कश्मीर घाटी में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के साथ अपनी अगली फिल्म जुनूनियत की शूटिंग कर रहे हैं।
बुधवार को फिल्म के मुख्य कलाकार निशात बाग में एक गाने की शूटिंग करते नज़र आए। यामी ने सिर्फ एक सफेद रंग के परिधान में शूट किया। उस वक्त वहां का तापमान सिर्फ 1 डिग्री सेल्सियस था।
इतनी कड़कड़ाती ठंड में भी यामी गौतम बेहद सहज दिखीं और कैमरे को देखकर मुस्कुराती नज़र आईं। अभिनेत्री को ठंड से बचाने के लिए कंबल में लपेटा गया। लेकिन वो फिर भी कांप रही थी इसलिए उन्हें गर्मी देने के लिए गर्म पानी की बोतलें और हीटर का इंतजाम किया गया।
शूटिंग शाम तक चलती रही। शूट देखने के लिए जमा हुए आसपास के लोगों ने भी अपने घरों की तरफ लौटना शुरू कर दिया था। लेकिन क्रू सूरज ढ़लने के बाद भी शूटिंग करती रही।
यूनिट आज डल झील पर शूटिंग करेगी और फिर पहलगाम और गुलमर्ग में शूट किया जाएगा। यूनिट 7 दिसंबर को वापस लौट जाएगी।
पढ़ेंः गजब! यामी गौतम ने माइनस 10 डिग्री की ठंड में शूट किया गाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।