Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बर्डमैन' को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Tue, 24 Feb 2015 05:15 AM (IST)

    सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड का एलान हो गया है। 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' में वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश कलाकार एडी रेडमायने को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार लेने के लिए जब वे मंच पर पहुंचे तो भावुक हो उठे।

    लॉस एंजिलिस । सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड का एलान हो गया है। 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' में वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश कलाकार एडी रेडमायने को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार लेने के लिए जब वे मंच पर पहुंचे तो भावुक हो उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडमायने ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह ऑस्कर धरती पर मौजूद उन सब लोगों का है जो एएलएस से पीड़ित हैं। हॉकिंग ने भी ऑस्कर जीतने रेडमायने को बधाई दी है। हॉकिंग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'एडी रेडमेन को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई। एडी, मुझे तुम पर बहुत गर्व है।

    'बर्डमैन' का जलवा
    लॉस एंजिलिस के चमचमाते डॉल्बी थिएटर में रविवार रात हुए समारोह में बीते जमाने के सुपरस्टार के संघर्ष पर बनी फिल्म 'बर्डमैन' का जलवा रहा। 51 वर्षीय अजेजांद्रो जी इनारितु की फिल्म 'बर्डमैन' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार ऑस्कर मिले। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत चुकी 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' को भी चार ऑस्कर मिले। लेकिन, इनमें तीन तकनीकी श्रेणी के हैं। वहीं, 'व्हिपलेश' को तीन श्रेणियों में पुरस्कार मिला।

    जूलियन मूर को पहला ऑस्कर
    'स्टिल एलिस' में अपनी दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जूलियन मूर को मिला। फिल्म में जूलियन ने डॉक्टर एलिस की मार्मिक भूमिका निभाई है जो ख़ुद अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही हैं।

    स्नोडेन पर बनी फिल्म को भी पुरस्कार
    'सिटिजन 4' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। एनएसए के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक दस्तावेजों पर इसकी कहानी है।

    झोली खाली, पर पैंट लकी
    बर्डमैन में माइकल कीटन के किरदार को प्रशंसकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली है। इसे 63 वर्षीय कीटन के करियर के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक बताया गया है। लेकिन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग में रेडमायने उन पर भारी पड़े। हालांकि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार लेने के बाद जी इनारितु ने मजाक करते हुए कहा कि सौभाग्य के लिए उन्होंने माइकल कीटन का पैंट पहन रखा है।

    अंतिम पांच में भी नहीं भारतीय फिल्म
    पोलैंड की फिल्म 'इडा' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार मिला। इस श्रेणी में 'लायर्स डाइस' भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। लेकिन, यह अंतिम पांच में भी जगह बनाने में नाकाम रही।

    बर्डमैन को चार आस्कर
    सर्वश्रेष्ठ फिल्म
    सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
    सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा
    सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी

    द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल को चार

    कॉस्ट्यूम डिजाइन
    सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन
    सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइल
    सर्वश्रेष्ठ संगीत

    ऑस्कर विजेता
    सर्वश्रेष्ठ फिल्म- बर्डमैन
    सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- एडी रेडमायने (द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग)
    सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- जूलियन मूर (स्टिल एलिस)
    सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- अजेजांद्रो जी इनारितु (बर्डमैन)
    सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता- जेके सिमंस (व्हिपलैश)
    सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री- पेट्रिशिया आर्केट (बॉयहुड)
    सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म-बिग हीरो 6
    सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म- इडा