'अलोन' के पहले लुक में बिपाशा का सेक्सी और स्केरी लुक
बिपाशा बसु ने अपनी अगली हॉरर फिल्म 'अलोन' का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया है। फिल्म 'क्रीचर 3डी' के बाद बिपाशा एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं जबकि कुमार मंगत इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का पहला पोस्टर
मुंबई। बिपाशा बसु ने अपनी अगली हॉरर फिल्म 'अलोन' का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया है। फिल्म 'क्रीचर 3डी' के बाद बिपाशा एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं जबकि कुमार मंगत इसके प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया गया है। पोस्टर में बिपाशा का सेक्सी और स्केरी साइड एक साथ देखने को मिल रहे हैं। पोस्टर में करण सिंह ग्रोवर खड़े हैं और उनके दोनों तरफ बिपाशा हैं। एक तरफ जहां बिपाशा बेहद सेक्सी दिख रही हैं वहीं दूसरी तरफ वो डरावने अवतार में हैं।
बिपाशा इस फिल्म में जुड़ी हुई बहनों के किरदार में हैं जिन्हें बाद में ऑपरेशन से अलग कर दिया जाता है।
इस फिल्म के साथ ही बिपाशा और करण ग्रोवर के करीब आने की खबरें भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक तरफ जहां बिपाशा और हरमन बावेजा अलग-अलग वक्त बिताने की बात मान चुके हैं वहीं दूसरी तरफ करण की पत्नी जेनिफर विंगेट ने भी शादी टूटने की बात स्वीकार ली है। माना जा रहा है कि ये पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। 'अलोन' 2015 में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।