बिपाशा बसु की वेब सीरीज़ हुई बंद, यह कारण है
करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद से बिपाशा फिल्मों से दूर हैं और लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनके पास फ़िलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बिपाशा बसु पिछले दिनों एक वेब सीरीज़ कर रही थीं और इस कारण खूब चर्चा में थीं लेकिन पता चला है कि ओवर बजट होने के कारण वो वेब सीरीज़ बंद हो गई है।
मुंबई में एक कार्यक्रम में आई बिपाशा ने कहा कि उनके द्वारा प्लान किये गए वेब सीरीज़ को इसलिए बंद करना पड़ा क्योंकि वह बजट से बाहर हो गई थी। बिपाशा ने इससे ज़्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया लेकिन ये जरूर कहा कि उनके पास कुछ प्रोजेक्ट हैं जिसका ख़ुलासा वो जल्द ही करेंगी। और आने वाले समय में वो वेब सीरीज़ के लिए भी ओपन हैं।
कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि वो मीडिया से इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उनके निजी ज़िंदगी में दखल ज़्यादा हो गई है लेकिन बिपाशा ने इसका खंडन किया और कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है। उन्होंने सफाई दी कि वह उस दिन अपनी माँ के घर से निकल रही थीं और वह बहुत थक गयी थीं, जिसके चलते उन्हें नींद आ रही थी। इस कारण उन्होंने मीडिया फोटोग्राफरों से बचना जरुरी समझा था।
यह भी पढ़ें:Exclusive इंटरव्यू: संजय दत्त के साथ काम करने वाले सिद्धांत ने क्यों कहा शाहरुख़ से सीखो
करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद से बिपाशा फिल्मों से दूर हैं और लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनके पास फ़िलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।