Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण ग्रोवर के साथ वर्कआउट वीडियो पर बिपाशा बसु ने दी सफाई

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2015 01:51 PM (IST)

    बिपाशा बसु को वर्कआउट करना बेहद पसंद है और आजकल तो वो अपने नए दोस्त करण सिंह ग्रोवर के साथ वर्कआउट करती नजर आ जाती हैं। इसका सबूत है पिछले दिनों आई उनकी और करण की वर्कआउट वीडियो, जिसमें वो करण के काफी करीब आकर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं।

    मुंबई। बिपाशा बसु को वर्कआउट करना बेहद पसंद है और आजकल तो वो अपने नए दोस्त करण सिंह ग्रोवर के साथ वर्कआउट करती नजर आ जाती हैं।

    पाकिस्तान में भी रिलीज होगी सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो'

    इसका सबूत है पिछले दिनों आई उनकी और करण की वर्कआउट वीडियो, जिसमें वो करण के काफी करीब आकर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि करण एक्सरसाइज करते हुए बिपाशा को पुलअप कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बारे में पूछे जाने पर बिपाशा ने इसे मीडिया की घिनौनी हरकत बताया है।

    उन्होंने कहा, 'वो वर्कआउट वीडियो नहीं थी। अब्बास नाम के एक ट्रेनर वर्ल्ड पुल अप डे के लिए पुल अप वीडियोज बना रहे थे। उन्होंने मेरा पुल अप किया। फिर करण और और जिम के बाकी मेंबर्स को शूट किया। हमने दो लोगों का रूटीन किया और फिर पोस्ट किया। मुझे वर्कआउट करना पसंद है और ऐसा नहीं है कि वो लीक हुई है या कुछ और। अब्बास ने इस वीडियो को पोस्ट किया और फिर गलत दिमाग वाले लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया। ये बहुत घिनौना है।'

    फिल्म अलोन के वक्त से ही बिपाशा और करण की नजदीकियों की खबरें आ रही हैं। दोनों अक्सर साथ में ट्रिप्स पर भी जाते रहते हैं।

    सलमान बोले, आमिर से नहीं हुआ मेरा कोई 'दंगल'

    comedy show banner
    comedy show banner