Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए,बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के 'हनीमून' की पहली फोटो

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 01:29 PM (IST)

    बिपाशा बसु ने इंटस्टाग्राम पर अपने हनीमून की पहली फोटो पोस्ट की है, जिसमेंं उनके पति करण सिंह ग्रोवर मालदीव के समुद्र का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून मना रहे हैं। बिपाशा ने अपने हनीमून की कुछ फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैंं, जिनमें करण समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली 'मार्डन पद्मावती' पर बना रहे फिल्म, अगले साल होगी रिलीज

    Sun Sea Clouds Love ❤️Thank you 🙏

    A video posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    हनीमून की इस फोटो में बिपाशा कहीं नजर नहीं आ रही हैं। वो अपने पति करण की फोटो खींचने में मशगूल हैं। फोटो के साथ बिपाशा ने लिखा है 'Sun Sea Clouds Love Thank you'। शादी के बाद बिपाशा की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें वो माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई। अब उनके फैंस को इंतजार होगा उनके हनीमून की कुछ और बेहतरीन फोटोज का।

    विवेक ओबेराय ने बॉलीवुड में आने से पहले बदला था अपना नाम

    आपको बता दें कि बिपाशा ने 30 अप्रैल को अपने ब्वॉयफ्रेंड करण से बंगाली रीति-रिवाज के साथ शादी की थी जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान ऐश्वर्या राय सरीखे कई बड़े सितारे पहुंचे थे। शादी में बिपाशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।